हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीआईपीएल2008 से लेकर अबतक, कब-कब प्लेऑफ में पहुंची है RCB; जानिए किन सालों में लीग स्टेज से हुई बाहर
How many times RCB went to playoffs in IPL: यहां हम आपको बता रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में कब-कब प्लेऑफ में पहुंची है और कब-कब उसका सफर लीग स्टेज में ही खत्म हुआ है.
By : शिवम | Updated at : 18 May 2025 01:24 PM (IST)
RCB IPL 2025
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार नजर आई है. अभी 17 अंकों के साथ आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर है. आरसीबी ने 12 में से 8 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है.
विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. वह ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं, उन्होंने 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप होल्डर सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 5 रन दूर है.
आईपीएल 2025 प्लेऑफ में आरसीबी अभी अपनी जगह पक्की तो नहीं कर पाई है लेकिन उसका पहुंचना लगभग तय हो गया है. आरसीबी को अगले 2 में से सिर्फ 1 मैच जीतना है, जबकि अगर दोनों मैच हार भी जाए तो आरसीबी प्लेऑफ में अन्य टीमों के नतीजों के आधार पर भी पहुंच सकती है.
रजत पाटीदार आरसीबी के 7वें कप्तान हैं, वह पहले कप्तान बन सकते हैं जो इस फ्रेंचाइजी को पहला कूप जिताए. सबसे ज्यादा सालों तक विराट कोहली आरसीबी के कप्तान रहे, उन्होंने 9 सीजन में कप्तानी की. इसमें से एक बार आरसीबी फाइनल तक पहुंची जबकि चार बार प्लेऑफ में पहुंची.
आरसीबी का सबसे शानदार प्रदर्शन डेनियल विटोरी की कप्तानी में साल 2011 में रहा था, जब टीम फाइनल तक पहुंची थी और अंक तालिका में नंबर 1 पायदान पर रही थी. पिछले 17 सालों में आरसीबी 8 बार लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
RCB इन सालों में प्लेऑफ में पहुंची थी- 2009 (रनर-अप), 2010, 2011 (रनर-अप), 2015, 2016 (रनर-अप), 2020, 2021, 2022 और 2024.
RCB किन सीजन में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई- 2008, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023.
Published at : 18 May 2025 01:24 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'उन्हें अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए', डेलीगेशन में शामिल किए जाने पर जयराम रमेश ने शशि थरूर समेत इन नेताओं को दिया मैसेज
Watch: तुर्किए के राष्ट्रपति की अजीब हरकत, बातचीत के दौरान क्यों पकड़ ली इमैनुएल मैक्रों की मिडिल फिंगर?
JDU के पूर्व अध्यक्ष ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर ने RCP Singh को दिलाई सदस्यता
दानिश ने उठाया था ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा का खर्च, जासूसी कांड में बड़ा खुलासा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ