हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाAaj Ka Mausam: 45 होगा पारा! तप रही दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान में कितनी बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने बता दिया
IMD Weather Forecast Today 22 April: देश के कई हिस्सों में फिर से गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में तेज गर्मी का असर है.
By : एबीपी न्यूज़ डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 22 Apr 2025 12:30 PM (IST)
IMD Weather Forecast: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में लोग सुबह 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है.
राजस्थान में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी के संकेत
झारखंड में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है.
मध्य प्रदेश में लू का असर
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में लू चलने के आसार बने हुए हैं. सोमवार को पचमढ़ी और इंदौर को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा और निवाड़ी में लू का असर साफ तौर पर महसूस किया गया.
बिहार में येलो अलर्ट घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र (पटना) के अनुसार, 22 अप्रैल को बिहार के 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हॉट डे, हॉट नाइट और उमस भरी गर्मी को लेकर चेतावनी दी गई है.
पंजाब में बुधवार से बढ़ेगा तापमान
पिछले कुछ दिनों में पंजाब में तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि अब पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. सोमवार को अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. वर्तमान में राज्य का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है और तीन दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लू चलने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम रहेगा साफ
मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि, 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
Published at : 22 Apr 2025 12:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
धर्म परिवर्तन में सबसे आगे इस देश के लोग, भारत में हिंदू-मुस्लिम की क्या है स्थिति, प्यू रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
चंद्रशेखर ने कहा था 'पाखंडियों का बाप', अब जीतन राम मांझी ने किया पलटवार, 'मैं मंदिर-मस्जिद...'
आईपीएल में इस टीम पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, जानिए किसके खुलासे से मचा बवाल
प्रियंका चोपड़ा 5 साल की उम्र में हो गई थीं इस खतरनाक बीमारी का शिकार, खुद पोस्ट करके बयां किया था दर्द

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ