2 घंटे पहले 1

Adani Stocks: ट्रंप के अधिकारियों से मिली गौतम अदाणी की टीम, शेयरों में तूफानी तेजी, 12% तक उछला भाव

Adani Group stocks: अदाणी पोर्ट्स के शेयर 6% बढ़कर 1,345 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

Adani Group stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज 5 मई को 12% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी और उनकी कंपनी के प्रतिनिधियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासनिक टीम से मुलाकात कर उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को खारिज किए जाने की मांग की है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातचीत इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और हाल के हफ्तों में इसमें तेजी आई है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो आने वाले एक महीने में इस मुद्दे पर समाधान निकल सकता है।

इस खबर के बाद NSE पर दोपहर 1:15 बजे के करीब, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.10% की बढ़त के साथ 2,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

वहीं, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन (SEZ) के शेयर 7% बढ़कर 1,355.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो बीते पांच महीनों में सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। इस तेजी से कंपनी के मार्केट कैप में 18,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखी गई। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 7.69% बढ़कर 974.90 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 4.69% की छलांग 949.65 पर चला गया। वहीं अदाणी पावर का शेयर 7.66 की उछाल के साथ 565.45 के स्तर पर पहुंच गया।

अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 11.14% की तेजी देखी गई और 666.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.85% बढ़कर 546.85 रुपये और एसीसी का शेयर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 1,899.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी अभियोग और अदाणी की सफाई

नवंबर 2024 में, अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर भारत में पावर सप्लाई से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स को पाने के लिए रिश्वत देने और अमेरिका में निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के प्रतिनिधि ट्रंप प्रशासन को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी अदालती कार्रवाई ट्रंप की प्राथमिकताओं से मेल नहीं खाती और इस पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए।

इससे पहले अप्रैल महीने के अंत में, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा था कि उसने अमेरिकी अभियोग की समीक्षा की है और उसे कंपनी में कोई अनियमितता या गैर-अनुपालन नहीं मिला है। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने इस मामले से निपटने के लिए अमेरिका की प्रसिद्ध लॉ फर्मों, Kirkland & Ellis और Quinn Emanuel Urquhart & Sullivan LLP को हायर किया है, जो ग्रुप के खिलाफ SEC और ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में चल रही दीवानी और आपराधिक कार्यवाहियों को देख रही हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ