13 घंटे पहले 2

जाति जनगणना पर NDA में दरार! RJD का दावा- चिराग पासवान अलग होने जा रहे, बिहार में क्या हो गया?

हिंदी न्यूज़राज्यबिहारजाति जनगणना पर NDA में दरार! RJD का दावा- चिराग पासवान अलग होने जा रहे, बिहार में क्या हो गया?

Caste Census: वैशाली में एनडीए की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें चिराग की पार्टी की तरफ से कोई नहीं पहुंचा. हालांकि इसका ठोस कारण सामने नहीं आया है.

By : एबीपी बिहार डेस्क | Edited By: अजीत कुमार | Updated at : 02 May 2025 09:40 PM (IST)

Caste Census in Bihar: बिहार के सियासी गलियारे से शुक्रवार (02 मई, 2025) को एक अलग तस्वीर निकलकर सामने आई. वैशाली के सर्किट हाउस में एनडीए की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, लेकिन इसमें चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी (एलजेपी रामविलास) से कोई नहीं पहुंचा. ना कोई सांसद पहुंचा और ना ही कोई जिला स्तर का नेता पहुंचा. एनडीए के नेता इसे बड़ा मुद्दा नहीं मान रहे हैं लेकिन आरजेडी ने दावा किया है कि चिराग पासवान अलग होने जा रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बैनर में लगी थी चिराग की तस्वीर

वैशाली के सर्किट हाउस में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने संबोधित किया. उन्होंने जातीय जनगणना से जुड़े केंद्र सरकार के फैसले का जिक्र किया. इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलजेपी रामविलास से कोई नेता क्यों नहीं शामिल हुआ इसकी ठोस जानकारी सामने नहीं आई. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बैनर पर चिराग पासवान की तस्वीर जरूर लगाई गई थी. 

एनडीए से अलग होकर चिराग की पार्टी ने की पीसी

चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से सर्किट हाउस में ही बाद में अलग से पीसी की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले एलजेपी रामविलास के प्रदेश महासचिव मुकेश पासवान ने जातीय जनगणना के फायदे के बारे में बताया. कहा कि इसकी मांग लंबे समय से रामविलास पासवान ने भी की थी. चिराग पासवान भी जहां सभा करते थे वहां जातीय जनगणना की मांग करते थे. अब मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और चिराग पासवान का आभार जताया.

वैशाली परिसदन में एनडीए द्वारा जातीय जनगणना के फैसले पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ⁦@NitishKumar⁩ ⁦@SanjayJha⁩ ⁦@Jduonlinepic.twitter.com/ByhMjZW6qM

— Rajeev Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) May 2, 2025

एनडीए की पीसी में शामिल नहीं होने पर क्या कहा?

एनडीए से अलग होकर जातीय जनगणना पर उन्होंने पीसी क्यों की? इस पर मुकेश पासवान ने बहुत कोई ठोस कारण नहीं बताया. कहा, "हम अपनी पार्टी की तरफ से प्रेस वार्ता कर रहे हैं, लेकिन गठबंधन के सभी नेताओं को शुभकामनाएं देते हैं. यह हमारी पार्टी की तरफ से अलग से प्रेस वार्ता है. प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के आदेश पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है."

इस पूरे मसले पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आज चिराग पासवान की पार्टी यहां नहीं है तो हो सकता है कहीं मुजफ्फरपुर में होगी. हो सकता है आज उनका कोई और मुद्दा होगा. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सबका अपनी-अपनी पार्टी का मामला है. निर्णय एनडीए ने लिया है.

आरजेडी ने क्या कहा?

आरजेडी की ओर से इस पूरे प्रकरण पर तंज कसा गया है. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि इससे यह साफ हो रहा है कि चिराग पासवान एकला चलो की नीति पर चल रहे हैं और एनडीए गठबंधन से अलग हो रहे हैं. अलग होने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है तो मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हो रहे हैं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को आंख दिखा रहे हैं इसलिए एनडीए की पीसी में शामिल नहीं हुए.

यह भी पढ़ें- 'पिक्चर अभी बाकी है', तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा? बोले- संघी-भाजपाई गाली देंगे

Published at : 02 May 2025 09:38 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

Sponsored Links by Taboola

पहलगाम हमले पर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, 'इस्लाम में तो हत्या...'

पहलगाम हमले पर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, 'इस्लाम में तो हत्या...'

जाति जनगणना पर NDA में दरार! RJD का दावा- चिराग पासवान अलग होने जा रहे, बिहार में क्या हो गया?

जाति जनगणना पर NDA में दरार! RJD का दावा- चिराग पासवान अलग होने जा रहे, बिहार में क्या हो गया?

44 की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करेगी कपूर खानदान की ये लाडली बेटी, फिटनेस और खूबसूरती में देती हैं हसीनाओं को मात

44 की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करेगी कपूर खानदान की ये लाडली बेटी, पहचाना?

IPL 2025 में जबरदस्त उठा-पटक, साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से छीनी ऑरेंज कैप; विराट से भी बहुत आगे निकले

IPL 2025 में जबरदस्त उठा-पटक, साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से छीनी ऑरेंज कैप; विराट से भी बहुत आगे निकले

ABP Premium

 Nani के जबरदस्त ने बनाया Hit को Marco & Animal का Pro Max Version पाक आर्मी चीफ Asim Munir ने Imran Khan से मांगी मदद | Pakistan | Breaking 'चुन चुन कर मारा जाएगा..', J&K  बैसरन घाटी से पाक के साजिश के प्रमाण मिले

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ