हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडAlia and Ranbir Baby Boy Name: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने सोच लिया बेटे का नाम, एक्ट्रेस बोलीं- अभी बताऊंगी नहीं
Alia and Ranbir Baby Boy Name: आलिया भट्ट बेटी राहा की मां हैं. हाल ही में आलिया ने बेटे के नाम को लेकर रिएक्ट किया है. आलिया ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम सोचकर रखा है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: मोनिका गुप्ता | Updated at : 06 Mar 2025 06:47 PM (IST)
आलिया भट्ट ने बच्चे के नाम को लेकर किया रिएक्ट
Source : Alia Bhatt Instagram
Alia and Ranbir Baby Boy Name: आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी की है. आलिया और रणबीर ने 2022 में बेटी राहा का वेलकम किया. राहा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. राहा की क्यूटनेस पर फैंस दीवाने रहते हैं.
आलिया ने बताया था कि राहा नाम उनकी सास नीतू कपूर ने दिया है. इसका मतलब खुशी, खुशी, आजादी होता है. अब आलिया ने बेटी और बेटे के नाम को लेकर रिएक्ट किया है.
जय शेट्टी संग पॉडकास्ट में आलिया ने कहा कि राहा का नाम चूज करने से पहले उन्हें बेटे का एक नाम पसंद आया था.
आलिया ने कहा, 'मैं और रणबीर फैमिली ग्रुप में एक्साइटेड पेरेंट्स की तरह सभी से लड़का और लड़की के नाम का सजेशन ले रहे थे. हम लोग तैयार थे. हमने लड़का और लड़की का नाम फाइनल कर लिया था. बहुत सारे लड़का और लड़की के नाम थे. हमने एक लड़के का नाम पसंद किया था. हमने कहा था कि ये एक लड़के का अच्छा नाम है जो कि मैं आपको अभी नहीं बताने वाली हूं.'
इसके बाद आलिया शर्माने लगीं. आगे आलिया ने कहा- 'फिर लड़की के नाम के लिए मेरी सास नीतू कपूर ने सजेस्ट किया कि राहा नाम कैसा होगा. ये नाम लड़के और लड़की दोनों पर अच्छा लगेगा. मुझे और रणबीर को राहा नाम अच्छा लगा. तो हमारे पास लड़का और लड़की का नाम तैयार था.'
वर्क फ्रंट पर आलिया को पिछली बार फिल्म जिगरा में देखा गया था. इस फिल्म में वो लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी भाई और बहन की कहानी पर बेस्ड है. लेकिन ये फिल्म चली नहीं. इस फिल्म को आलिया ने प्रोड्यूस भी किया था. अब आलिया के हाथ में दो फिल्में हैं. वो एल्फा और लव एंड वॉर में दिखेंगी. लव एंड वॉर में वो रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर व्हाइट लॉन्ग ड्रेस पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, मीडिया संग काटा केक, देखें तस्वीरें
Published at : 06 Mar 2025 06:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बरसाना की लड्डू मार होली में शामिल होंगे सीएम योगी, पुलिस-प्रशासन ने की खास तैयारी
इस शो ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज, टॉप 5 की लिस्ट से गायब हुआ ‘तारक मेहता’
केरल में निपाह वायरस का अलर्ट, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ