Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस वक्त कान्स में जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन फैंस को ये चिंता सता रही है कि उनकी बेटी राहा एक्ट्रेस के बिना कैसे रहेगी.
By : सखी चौधरी | Updated at : 24 May 2025 11:22 AM (IST)
कौन रखता है राहा कपूर का ख्याल
Source : alia bhatt instagram
Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स में अपना डेब्यू कर लिया. एक्ट्रेस पहले दिन पीच गाउन और दूसरे दिन ब्लैक कलर के शिमरी गाउन में कहर ढहाती नजर आई. उनके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. जिनपर फैंस प्यार लुटाते दिखे. लेकिन इसी बीच कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि आलिया अपनी बेटी को साथ लेकर क्यों नहीं गई और उनकी गैर मौजूदगी में राहा कपूर (Raha Kapoor) का ख्याल कौन रख रहा है.
फैंस को सताई राहा कपूर की चिंता
आलिया भट्ट ने साल 2022 में एक्टर ऱणबीर कपूर संग लव मैरिज की थी. दोनों की शादी बड़ी ही सादगी से उनके घर पर हुई थी. वहीं शादी के कुछ महीनों बाद ही ये कपल बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स बन गए. जिसकी झलक करीब एक साल बाद दोनों ने फैंस को दिखाई थी. अब राहा दो साल की हो चुकी हैं. ऐसे में जब आलिया कान्स पहुंची हुई हैं तो फैंस को ये चिंता सता रही है कि आखिर आलिया के पीछे राहा को ध्यान कौन रख रहा है.
आलिया के बाद कौन करता है राहा की देखभाल?
बता दें कि आलिया भट्ट की गौर मौजूदगी में राहा कपूर के पापा यानि रणबीर कपूर उनका ध्यान रख रहे हैं. आलिया ने काफी वक्त पहले एक इंटरव्यू में भी ये खुलासा किया था कि राहा के पास एक पेरेंट तो हमेशा मौजदू रहता है. आलिया ने बताय़ा था कि अगर वो घर से बाहर हैं तो रणबीर राहा के साथ रहते हैं और रणबीर को काम होता है आलिया खुद अपनी बेटी के साथ रहती हैं.
दादी और नानी के साथ राहा का है स्पेशल बॉन्ड
आलिया भट्ट ने ये भी खुलासा किया था कि अगर किसी वजह से रणबीर और उन्हें दोनों को घर से बाहर जाना होता है तो राहा के पास उसकी दादी या नानी में से कोई एक रहता है. उनके साथ राहा का बहुत मन लगता है.
ये भी पढ़ें -
Published at : 24 May 2025 11:22 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'जाने मत दो, पकड़कर जेल में डाल दो...', मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन
यूरोपीय यूनियन से आयात पर 50%, iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ... ट्रंप की धमकी ने फिर बढ़ाई टेंशन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक, CBI चार्जशीट के बीच लिखा किया पोस्ट, लिखा- 'फिर जोश और हिम्मत आ गई'
पुणे हाईवे रिव्यू: ये इस हफ्ते रिलीज हुई सबसे बढ़िया फिल्म है, अमित साध और जिम सर्भ की शानदार परफॉर्मेंस
टिप्पणियाँ