मौजूदा स्तरों पर एक्सिस बैंक का शेयर वित्त वर्ष 2026 के 1.49 गुना के प्राइस-टू-बुक मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
Axis Bank Stock Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1,230 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। यह 20 फरवरी को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। नोमुरा का कहना है कि एक्सिस बैंक की वैल्यूएशन हेल्दी रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अनुमानों के लिए "सस्ती" है।
मौजूदा स्तरों पर एक्सिस बैंक वित्त वर्ष 2026 के 1.49 गुना के प्राइस-टू-बुक मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। यह इसके 5 साल के एवरेज प्राइस-टू-बुक मल्टीपल 1.9 गुना से कम है। नोमुरा का मानना है कि हालांकि लिक्विडिटी का टफ सिनेरियो एक्सिस बैंक की ग्रोथ पर भार डाल सकता है, लेकिन एसेट्स की क्वालिटी बैंक के लिए चिंता का कारण नहीं है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि एक्सिस बैंक के पास आगे चलकर मुनाफे की अच्छी संभावना है।
3 महीनों में 11 प्रतिशत सस्ता हुआ एक्सिस बैंक
21 फरवरी को एक्सिस बैंक का शेयर लाल निशान में है। दिन में कीमत 1.5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 1001.25 रुपये के लो तक गई। बैंक का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत सस्ता हुआ है। दिसंबर 2024 के आखिर तक बैंक में प्रमोटर्स के पास केवल 8.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एक्सिस बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 3.8 प्रतिशत बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस एनपीए 1.46 प्रतिशत रहा, जो एक तिमाही पहले 1.44 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए सितंबर 2024 तिमाही के 0.34 प्रतिशत से बढ़कर 0.35 प्रतिशत हो गया।
एक्सिस बैंक के स्टॉक पर कवरेज करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 40 ने 'बाय' रेटिंग दी है और 9 ने 'होल्ड' की सिफारिश की है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ