3 घंटे पहले 1

ITC outlook: 400 रुपए पर आया आईटीसी का शेयर, क्या अब इसमें बन रहे हैं खरीदारी के मौके?

ITC share : हेमांग जानी का कहना है कि इस समय आईटी के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी अच्छा दिख रहा है

ITC के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर शेयर 1.85 रुपए यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 402.60 रुपए के स्तर पर दिख रहा। आज का इसका दिन का हाई 403.40 रुपए है। इस स्टॉक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने कहा कि वर्तमान स्तरों के आसपास ITC में खरीदारी की सलाह होगी। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे ठीक-ठाक रहे थे। जीएसटी को लेकर चिंता हुई थी। बीच में ये खबर आई थी कि शायद सिगरेट की जीएसटी में थोड़ी बढ़त की जा सकती है। लेकिन इस स्टेज पर इन चीजों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है।

आईटीसी में एक बड़े करेक्शन के बाद जो तिमाही नतीजे आए थे वो काफी अच्छे रहे थे। इस अवधि में कंपनी को सिगरेट वॉल्यूम में हुई ग्रोथ का अच्छा फायदा मिला था। हालांकि सिगरेट के अलाव दूसरी कटेगरीज में इतनी ग्रोथ नहीं देखने को मिली है। लेकिन इस समय आईटी के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी अच्छा दिख रहा है।

इस स्टॉक पर दूसरे ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। KRChoksey ने इस स्टॉक में 494 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, Motilal Oswal ने 550 रुपए के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने के सलाह दी है। वहीं, Prabhudas Lilladher ने स्टॉक को एक्युमुलेट रेटिंग देते हुए 530 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदने को सलाह दी है।

स्टॉक की चाल पर नजर डाले तो पिछले 1 हफ्ते में इसमें 1.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में ये स्टॉक 8.88 फीसदी टूटा है। 3 महीने में इसमें 15.23 फीसदी की कमजोरी आई है। जनवरी से अब तक इस साल ये शेयर 16.83 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 2.21 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि पिछले 3 साल में स्टॉक ने 93.02 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

आज ये शेयर 400 रुपए पर खुला है। वहीं, कल ये 400.90 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,878,640 शेयर और मार्केट कैप 503,439 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 528.50 रुपए और 52 वीक लो 396.20 है।

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ