हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडBhool Chuk Maaf Opening Day Collection: 'रेड 2' और 'मिशन इंपॉसिबल' के सामने भी 'भूल चूक माफ' को मिली बढ़िया ओपनिंग! जानें कमाई
Bhool Chuk Maaf Opening Day Collection: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेते दिख रही है. यहां जानिए फिल्म की अब तक की टोटल कमाई.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 23 May 2025 03:25 PM (IST)
भूल चूक माफ ओपनिंग डे कलेक्शन
Bhool Chuk Maaf Opening Day Collection: 'स्त्री 2' एक्टर राजकुमार राव और 'बेबी जॉन' एक्ट्रेस वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' आज 23 मई को सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म का टीजर और फिर ट्रेलर आने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई थी.
लेकिन फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब इंडिया पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो फिल्म के मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि, इसके बाद फिल्म विवादों में फंस गई और अब फाइनली इसे आज रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म की ओपनिंग को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि ये फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म इन उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.
भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
राजकुमार राव की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक आज 1.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ये कमाई 3:25 बजे तक की है और शुरुआती है. इसमें बदलाव हो सकता है. जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.
कमाल की बात ये है कि सिनेमाघरों में पहले से ही रेड 2, मिशन इंपॉसिबल और फाइनल डेस्टिनेशन जैसी फिल्में हैं और इसके बावजूद राजकुमार राव की फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई है.
भूल चूक माफ बन सकती है राजकुमार राव की टॉप 5 ओपनर में से एक
राजकुमार राव के खाते में स्त्री 2 जैसी फिल्म है जिसने पहले दिन 64.80 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद, मिस्टर एंड मिसेज माही ने 6.85 करोड़ और स्त्री ने 6.83 करोड़ रुपये कमाए थे. चौथे नंबर पर उनकी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो है जिसने पहले दिन 5.81 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं जजमेंटल है क्या, 5.40 करोड़ रुपये कमाकर पांचवें नंबर पर है. अब ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म इस लिस्ट में किस नंबर पर आती है. हालांकि, इस लिस्ट में आने के लिए फिल्म को कम से कम 5.41 करोड़ रुपये कमाने होंगे.
भूल चूक माफ बजट और स्टार कास्ट
करण शर्मा ने इस फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों का जिम्मा उठाया है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव जैसे एक्टर्स हैं. बॉलीवुड शादीज डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
Published at : 23 May 2025 03:25 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
पांच महीने में 14 छात्रों ने किया सुसाइड... सुप्रीम कोर्ट परेशान, राजस्थान सरकार की लगा दी क्लास- आप क्या कर रहे, बताओ...
'हिंदू कोड बिल आया तब कोई नहीं बोला, हिंदुओं को क्यों...', मुस्लिम अधिकार कमजोर करने के आरोपों पर SC में बोले तुषार मेहता
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास बेगम बाग में बुलडोजर एक्शन, विरोध प्रदर्शन के बीच कई घर पर टारगेट
अनुराग कश्यप-फराह खान कर चुके हैं बेफिजूल की डिमांड का खुलासा
टिप्पणियाँ