Call of Duty Warzone: पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Call of Duty: Warzone Mobile को कंपनी ने आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है. हाल ही में Activision ने इसकी जानकारी X (पहले ट्विटर) पर साझा की है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: हिमांशु तिवारी | Updated at : 23 May 2025 02:19 PM (IST)
(कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन मोबाइल हो गया बंद)
Source : X.com
Call of Duty Warzone: पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Call of Duty: Warzone Mobile को कंपनी ने आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है. हाल ही में Activision ने इसकी जानकारी X (पहले ट्विटर) पर साझा की है. इस गेम को खासतौर पर PUBG Mobile और भारत में BGMI को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉन्च के एक साल के भीतर ही इसका सफर खत्म हो गया. Call of Duty Warzone Mobile अब न ही Google Play Store और न ही Apple App Store पर उपलब्ध है. इसका मतलब है कि नए यूज़र्स अब इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
बंद करने की वजह क्या है?
Activision के अनुसार, Warzone Mobile की परफॉर्मेंस कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. जबकि PC और कंसोल पर Call of Duty सीरीज़ ने जबरदस्त सफलता हासिल की है, मोबाइल वर्जन उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया. साथ ही, कंपनी पहले से ही Call of Duty Mobile चला रही है, जिसे लाखों लोग खेल रहे हैं. ऐसे में दो अलग-अलग मोबाइल गेम्स को बनाए रखना खर्चीला और बेकार साबित हो रहा था.
जो पहले से गेम खेल रहे थे उनके लिए क्या?
अगर आपने पहले से Warzone Mobile इंस्टॉल कर रखा है, तो आप इसे खेलना जारी रख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, अब इसमें कोई नए अपडेट, सीज़न या कंटेंट नहीं मिलेगा. साथ ही, इन-गेम खरीदारी भी बंद कर दी गई है. यानी अगर आपने गेम में पैसे डाले थे, तो वो अब उपयोग नहीं किए जा सकते. Activision ने यह भी साफ किया है कि वो इन पैसों को वापस नहीं करेगा.
आपके पैसों का क्या होगा?
Activision का कहना है कि यदि आप 15 अगस्त से पहले अपने Activision अकाउंट से Call of Duty Mobile में लॉगिन करते हैं, तो आपको Warzone Mobile में जो भी बैलेंस था उसका दोगुना वेल्यू मिलेगा. अच्छी बात यह है कि दोनों गेम्स की स्टोरीलाइन और गेमप्ले में ज्यादा फर्क नहीं है, जिससे यूज़र्स के लिए ट्रांजिशन आसान रहेगा.
यह भी पढ़ें:
पूरे दिन चलाएं AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल! बस अपना लें ये 5 आसान टिप्स
Published at : 23 May 2025 02:19 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
पाक की शर्मनाक हरकत! भारतीय फ्लाइट को नहीं इस्तेमाल करने दिया एयरस्पेस, DGCA ने बताया पूरा मामला
'हिंदू कोड बिल आया तब कोई नहीं बोला, हिंदुओं को क्यों...', मुस्लिम अधिकार कमजोर करने के आरोपों पर SC में बोले तुषार मेहता
बिहार चुनाव से पहले एक्शन मोड में उतरे CM! दिल्ली दौरे पर जा रहे नीतीश कुमार
अनुराग कश्यप-फराह खान कर चुके हैं बेफिजूल की डिमांड का खुलासा
टिप्पणियाँ