Hacking Ranking: हाल ही में साइबर अपराध यानी हैकिंग से जुड़ी एक ग्लोबल रिपोर्ट सामने आई है जिसने भारत को चिंता में डाल दिया है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 23 May 2025 05:29 PM (IST)
हाल ही में साइबर अपराध यानी हैकिंग से जुड़ी एक ग्लोबल रिपोर्ट सामने आई है जिसने भारत को चिंता में डाल दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, हैकिंग के मामले में भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है. भारत इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है जो कि डिजिटल सुरक्षा के लिहाज़ से एक गंभीर चेतावनी है.
इस रैंकिंग में सबसे ऊपर रूस का नाम है जिसे साइबर अपराध का गढ़ कहा जा सकता है. रूस लंबे समय से विभिन्न देशों की सरकारी वेबसाइटों, कंपनियों और डिजिटल नेटवर्क पर साइबर हमलों को अंजाम देने में सक्रिय रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर यूक्रेन है जो रूस के साथ जारी संघर्ष के बीच खुद भी साइबर गतिविधियों में शामिल पाया गया है.
तीसरे स्थान पर चीन है जो तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है और विभिन्न देशों के डाटा पर नजर रखने के लिए चर्चित रहा है. अमेरिका चौथे नंबर पर है जबकि पांचवें स्थान पर नाइजीरिया है जिसे आमतौर पर ऑनलाइन ठगी और ईमेल स्कैम के लिए जाना जाता है.
छठे नंबर पर रोमानिया है, इसके बाद उत्तर कोरिया सातवें, यूनाइटेड किंगडम आठवें और ब्राज़ील नौवें नंबर पर हैं.
भारत इस लिस्ट में 10वें पायदान पर है जो यह दर्शाता है कि देश में हैकिंग और साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चिंता की बात यह भी है कि भारत में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत लोगों की ऑनलाइन मौजूदगी काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही साइबर सुरक्षा को लेकर कई खामियां सामने आ रही हैं.
वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह इस टॉप 10 की सूची में कहीं दिखाई नहीं देता. इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि भारत को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में और अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है. नहीं तो हैकर्स का नेटवर्क न केवल देश की सुरक्षा बल्कि आम लोगों के डाटा और प्राइवेसी के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है.
Published at : 23 May 2025 05:29 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
CJI के प्रोटोकॉल में उल्लंघन का मामला: PIL दाखिल करने वाले पर जस्टिस गवई ने लगाया जुर्माना, कहा- बिना मतलब का मुद्दा...
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
झांसी में छेड़छाड़ के शक में युवक को तालिबानी सजा, चेहरे पर पोती कालिख और पिलाया पेशाब
'थ्रेड्स' से ‘राइट एट योर डोर’ तक, परमाणु युद्ध की त्रासदी दिखती हैं ये 10 फिल्में
भारत में फिर पैर पसारने लगा कोरोना! महाराष्ट्र में 100, गुजरात में 15, केरल में 183, जानें अन्य राज्यों का हाल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ