हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटChampions Trophy 2025: अगर टाई हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तो फाइनल में किसे मिलेगी जगह? जानें सभी नियम
IND vs AUS Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा. अगर यह मैच टाई हुआ तो रिजल्ट निकालने के लिए कई नियम हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 04 Mar 2025 11:22 AM (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Source : X/BCCI
IND vs AUS Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर महा मुकाबला खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को दुबई में आयोजित होगा. टीम इंडिया ने तीन ग्रुप मैच खेले और सभी जीते. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर होगी. अगर सेमीफाइनल मैच टाई हुआ तो फाइनल में किसे जगह मिलेगी? इस सवाल का जवाब आईसीसी के नियमों में छिपा है. आईसीसी ने सेमीफाइनल को लेकर कई नियम बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हरा दिया था. अब टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का मौका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फॉर्म में है. लिहाजा वह ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है. अगर सेमीफाइनल के नियमों की बात करें तो बारिश आने की स्थिति में मैच को रिजर्व डे पर खेला जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
अगर टाई हुआ सेमीफाइनल तो कैसे निकलेगा रिजल्ट -
अगर चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी सेमीफाइनल टाई होता है तो इसके बाद सुपर ओवर करवाया जा सकता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच टाई हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक फेंकने का मौका मिलेगा. इसी में रन बनाने होंगे. सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. अगर सुपर ओवर भी संभव नहीं हुआ तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम को फाइनल जाने का मौका मिलेगा.
कैसे तय हुआ सेमीफाइनल मुकाबला -
आईसीसी के नियमों के मुताबिक ग्रुप ए की टॉप टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना था. वहीं ग्रुप बी की टॉप टीम और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम के बीच मुकाबला खेला जाना था. इसी हिसाब से सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हुआ. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही. इसी वजह से उसका सामना भारत से हो रहा है. दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा. वहीं न्यूजीलैंड ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर रहा.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Semi-final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले दुबई की पिच में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया की बढ़ेंगी मुश्किलें?
Published at : 04 Mar 2025 11:22 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
ट्रंप ने लगाया टैरिफ तो एक्शन में आए ट्रूडो, कहा- 'अगर नहीं वापस लिया फैसला तो...'
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अबु आजमी के बयान पर विवाद के बीच फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद बोले- एकनाथ शिंदे को इतिहास नहीं पता
गाजा पर कब्जे की बात छोड़िए 27 मई 2025 को अमेरिका का नामोनिशान मिट सकता है, हुई डरावनी भविष्यवाणी
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कौन सी टीम फेवरेट? सुनील गावस्कर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

आनंद कुमार
टिप्पणियाँ