हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीक्रिकेटIND VS AUS DUBAI: ‘रोहित प्लीज एक टॉस जीत जाओ’, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले पूर्व खिलाड़ी ने कप्तान से की अपील
Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है. इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा से एक टॉस जीतने की अपील की है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 Mar 2025 02:00 PM (IST)
रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जाना है. जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टॉस के महत्व के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा से अपील की है कि वह एक बार टॉस जीत जाएं.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश ने कहा कि भले ही रोहित के टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया ने सभी ग्रुप स्टेज के मैच जीत लिए हों. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टॉस एक निर्णायक फैक्टर हो सकता है.
आकाश ने कहा कि रोहित ने कसम का रखी है कि वह एक भी टॉस जीतेंगे नहीं और मैच हारेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि यह सुनने में तो ठीक है लेकिन टॉस एक समस्या है.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था. तब आकाश ने कहा था अगर भारत 270 रन बना लेगा तो इस पिच पर न्यूजीलैंड के लिए चेज करना आसान नहीं होगा. नयूजीलैंड 250 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाइ और मैच हार गई. उन्होंने कहा कि यही इस ग्राउंड की सच्चाई है.
आकाश का मानना है कि अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है और 270 रनों का स्कोर खड़ा कर देती है, तो उनके जीतने के चांस ज्यादा हैं. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए यह काम कर देती है तो भारत के लिए चेज करना आसान नहीं होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट गेम में 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़े थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था. साथ ही उन्होंने मैच भी जीता और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था.
Published at : 04 Mar 2025 01:59 PM (IST)
टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा! चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम, क्या करेंगे ट्रंप?
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
सेमीफाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, ऑस्ट्रेलिया का दुबई में नया प्लान; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में ट्रोल हुआ ये एक्टर

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ