हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटचैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था सट्टेबाजी ऐप, स्टार इंडिया ने की दर्ज कराई FIR
चैंपियंस ट्रॉफी मैचों लाइव स्ट्रीमिंग (Champions Trophy 2025 Live Streaming App) जियोहॉटस्टार पर हो रही है. स्टार इंडिया ने 1xbet के खिलाफ गलत तरीके से लाइव मैच स्ट्रीम करने के लिए FIR दर्ज कराई है.
By : शिवम | Updated at : 04 Mar 2025 03:11 PM (IST)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Source : पीटीआई, सोशल मीडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफानल मैच दुबई में खेला जा रहा है. अगर रोहित शर्मा एंड टीम ने जीत दर्ज की तो फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर फाइनल लाहौर में तय हो जाएगा. आज सभी भारतीय फैंस की इस मुकाबले पर नजर है. टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. लाइव स्ट्रीमिंग (Champions Trophy 2025 Live Streaming App) जियोहॉटस्टार पर हो रही है. लेकिन आरोप है कि 1xbet बिना किसी एग्रीमेंट और लाइसेंस के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. इसको लेकर स्टार इंडिया ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
'द हिन्दू' की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु सिटी ईस्ट की साइबर पुलिस ने सट्टेबाजी साइट 1xbet के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. रिपोर्ट में बतया गया कि रिपोर्ट स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दर्ज की गई है, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का प्रसारण करता है. स्टार का 1xBet पर आरोप है कि वह बिना किसी लाइसेंस या एग्रीमेंट के टूर्नामेंट का लाइवस्ट्रीमिंग कर रहा है.
1xBet एक सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर में इसे चलता है. कई देशों ने इस साइट को प्रतिबंधित या ब्लॉक किया है, और गृह मंत्रालय ने जनवरी में एक बुलेटिन में कहा कि भारत में 1xBet के लिए एक ऐप को ब्लॉक कर दिया गया है. 1xBet के विज्ञापन आपने सोशल मीडिया पर कई रील्स में देखे होंगे.
एफआईआर में मांग की गई है कि जो लोग भी इस प्लेटफॉर्म को चला रहे हैं, उनकी गिरफ़्तारी की जाए. इस एफआईआर को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43, 66 और 66डी और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 318(4) के तहत दर्ज किया गया है.
कंपनी ने अपनी शिकायत में कहा, "कंपनी की स्पष्ट अनुमति के बिना कोई भी प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार के कॉपीराइट और प्रसारण प्रजनन अधिकारों का उल्लंघन है.
Published at : 04 Mar 2025 03:10 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग', कई लोगों पर रेप केस दाखिल कर चुकी महिला से बोला SC
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
वरुण चक्रवर्ती ने पहली ही गेंद पर भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' को किया ढेर, ट्रेविस हेड के विकेट पर खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा
सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में ट्रोल हुआ ये एक्टर

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ