4 घंटे पहले 1

Chhaava Box Office Collection Day 16: 'पुष्पा 2' ने साउथ की 4 भाषाओं में की थी जितनी कमाई, 'छावा' ने आधे महीने में पार किया उसे

हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडChhaava Box Office Collection Day 16: 'पुष्पा 2' ने साउथ की 4 भाषाओं में की थी जितनी कमाई, 'छावा' ने आधे महीने में पार किया उसे

Chhaava Box Office Collection Day 16: छावा हर दिन कुछ नया रिकॉर्ड बना देती है. बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ने अब एक और रिकॉर्ड बनाया है और इस बार भी पुष्पा 2 का एक रिकॉर्ड तोड़ा है.

By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 01 Mar 2025 04:12 PM (IST)

Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद कई छोटी-छोटी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन उनका असर विक्की की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा. फिल्म अपनी चाल से बढ़ती जा रही है.

छावा का आज बॉक्स ऑफिस पर 16वां दिन हैं और आज फिल्म अपने थर्ड सैटरडे में है. इसका असर फिल्म की कमाई में साफ-साफ दिख रहा है. फिल्म की कमाई में बाकी के दिनों की अपेक्षा और तेजी आई है. फिल्म के आज के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आए हैं, तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल की छावा ने 15 दिनों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 424.76 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं आज सैक्निल्क के मुताबिक, 4:10 बजे तक फिल्म ने 7 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. नीचे टेबल में आप फिल्म की हर दिन की कमाई अलग-अलग देख सकते हैं. हालांकि, फिल्म के टोटल कलेक्शन से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 33.1
दूसरा दिन 39.3
तीसरा दिन 49.03
चौथा दिन 24.1
पांचवां दिन 25.75
छठवां दिन 32.4
सातवां दिन 21.60
आठवां दिन 24.03
नौवां दिन 44.10
दसवां दिन 41.1
ग्यारहवां दिन 19.10
बारहवां दिन 19.23
तेरहवां दिन 25.02
चौदहवां दिन 13.60
पंद्रहवा दिन 13.30
सोलहवां दिन 8.11
टोटल 432.87

पुष्पा 2 के लाइफटाइम साउथ लैंग्वेज कलेक्शन से ज्यादा कमा चुकी है छावा

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने देश भर में भले ही 1234.1 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया हो, लेकिन फिल्म की इस बंपर कमाई के पीछे हिंदी भाषी दर्शक थे. क्योंकि सिर्फ हिंदी में फिल्म ने 812.14 करोड़ रुपये कमाए थे.

पुष्पा 2 ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम मिलाकर सिर्फ 421.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी. छावा ने पुष्पा 2 के इस कलेक्शन को पाने में सिर्फ 15 दिन का समय लिया और 424.76 करोड़ कमाते हुए इसे पछाड़ दिया. अब फिल्म 450 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.

छावा की स्टारकास्ट और बजट

छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल और उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना दिखी हैं. औरंगजेब बनकर अक्षय खन्ना ने धांसू कमबैक किया है, तो वहीं विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

और पढ़ें: 'मोहब्बतें'-'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की याद दिलाता है इब्राहिम-खुशी की 'नादानियां' का ट्रेलर

Published at : 01 Mar 2025 04:11 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

‘मणिपुर में खोले जाएं सभी रास्ते, ड्रग्स के नेटवर्क को करें ध्वस्त’, राज्यपाल के साथ हुई समीक्षा बैंठक में बोले अमित शाह

‘मणिपुर में खोले जाएं सभी रास्ते, ड्रग्स के नेटवर्क को करें ध्वस्त’, राज्यपाल के साथ हुई समीक्षा बैंठक में बोले अमित शाह

बैठक में मातोश्री पहुंचे शिवसेना-यूबीटी के सभी सांसद, उद्धव गुट छोड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

बैठक में मातोश्री पहुंचे शिवसेना-यूबीटी के सभी सांसद, उद्धव गुट छोड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर करुण नायर ने इंग्लैंड सीरीज के लिए ठोका दावा, सेलिब्रेशन में छिपा दर्द, देखें वीडियो

रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर करुण नायर ने इंग्लैंड सीरीज के लिए ठोका दावा, सेलिब्रेशन में छिपा दर्द, देखें वीडियो

रियल में बेहद लैविश है ‘आश्रम’ की ‘पम्मी पहलवान’ की लाइफ, नेटवर्थ में देती हैं कई बड़े स्टार्स को टक्कर

रियल में बेहद लैविश है ‘आश्रम’ की ‘पम्मी पहलवान’ की लाइफ, जानें नेटवर्थ

ABP Premium

Chamoli Avalanche में बर्फ से बाहर निकाले गए 4 मजदूरों की मौत | Breaking | Weather Update | ABP News चुनावी साल में नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर बोले मंत्री अशोक चौधरी | ABP News इस घंटे की बड़ी खबरें | Uttarakhand Avalanche | Manipur | Badrinath | CM Yogi | Breaking | ABP News फॉरेंसिक साइंसेस विश्वविद्यालय ने न्याय प्रक्रिया सुधार में बड़ा कदम उठाया | ABP NEWS

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ