4 घंटे पहले 1

Cipla Q4 results: नेट प्रॉफिट 30% उछला, कंपनी ने 13 रुपये फाइनल डिविडेंड के साथ दिया 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड

Cipla ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 13 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। इसके साथ ही कंपनी के 90 साल पूरे होने के अवसर पर 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी किया है

Cipla Q4 results: सिप्ला ने आज 13 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी ने चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,222 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 939 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इस बीच ऑपरेशंस से इसका रेवन्यू 9 प्रतिशत बढ़कर 6,729.69 करोड़ रुपये हो गया। उल्लेखनीय है कि विश्लेषकों के मनीकंट्रोल पोल में सिप्ला के रेवन्यू में सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। इसने फार्मा दिग्गज के शुद्ध मुनाफा का अनुमान 860 करोड़ रुपये लगाया था।

90 साल पूरे होने पर कंपनी ने दिया 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही सिप्ला ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 13 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। इसके साथ ही कंपनी के 90 साल पूरे होने के अवसर पर 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी किया है। इससे कुल डिविडेंड 16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर हो गया है। भुगतान प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 27 जून तय की गई है।

नतीजों की घोषणा के बाद स्टॉक मामूली रूप से चढ़ा

नतीजों की घोषणा के बाद सिप्ला के शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। शेयर 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,514.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आये। पिछले एक महीने में शेयर में 2.4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। हालांकि, 2025 में अब तक यह करीब 0.73 प्रतिशत नीचे गिरा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ