केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 05 Mar 2025 02:10 PM (IST)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में जॉब्स
दसवीं पास युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. CISF ने कांस्टेबल/ ड्राइवर और कांस्टेबल/ ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आज आवेदन करने की आखिरी तारीख तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर ऑनलाइन है. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कुल 1124 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आवेदन से जुड़ी पात्रता नीचे चेक कर सकते हैं.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा
इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
CISF ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा OMR शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन भी शामिल होंगे.
कैसे करें आवेदन?
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर "पंजीकरण लिंक" पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 05 Mar 2025 02:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
डोनाल्ड ट्रंप से किस मामले में आगे हैं अरविंद केजरीवाल? स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर कर बता दिया
महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड किए जाने पर बोले अबू आजमी, 'कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा'
भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित-कोहली का ब्रोमांस, वायरल हो रहा है वीडियो

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ