6 घंटे पहले 2

Corona Remedies IPO: सेबी के पास ₹800 करोड़ के आईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल, कोई नया शेयर नहीं होगा जारी

Corona Remedies IPO: फार्मा सेक्टर में एक और कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी है। अबकी बार प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के निवेश वाली फार्मास्यूटिल फॉर्मूलेशन कंपनी कोरोना रेमेडीज की बारी है। इसके ₹800 करोड़ के आईपीओ का ड्राफ्ट SEBI के पास फाइल हो गया है। चेक करें आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स और कंपनी के कारोबार के बारे में

अपडेटेड

May 01, 2025

पर

7:16 AM

Story continues below Advertisement

Corona Remedies IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के निवेश वाली फार्मास्यूटिल फॉर्मूलेशन कंपनी कोरोना रेमेडीज के आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। (File Photo- Pexels)

Corona Remedies IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के निवेश वाली फार्मास्यूटिल फॉर्मूलेशन कंपनी कोरोना रेमेडीज आईपीओ लाने वाली है। इस आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास फाइल कर दिया है। यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये का होगा और पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ के जरिए कोई नया शेयर नहीं जारी होगा बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर का काम जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी संभाल रहे हैं।

Corona Remedies IPO के जरिए कौन-कौन बेचेगा शेयर?

सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक कोरोना रेमेडीज के आईपीओ के तहत नया शेयर नहीं जारी होगा बल्कि ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए शेयरों की बिक्री होगी। ड्राफ्ट के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए डॉ कीर्तिकुमार लक्ष्मीदास मेहता के नेतृत्व वाला प्रमोटर ग्रुप, क्रिस कैपिटल की सहयोगी कंपनी सेपिया इंवेस्टमेंट्स, एंकर पार्टनर्स और सेज इंवेस्टमेंट अपने शेयर बेचेंगे। कोरोना रेमेडीज में क्रिसकैपिटल की 27.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके प्रमोटर्स डॉ कीर्तिकुमार लक्ष्मीदास मेहता, नीरवकुमार कीर्तिकुमार मेहता और अंकुर कीर्तिकुमार मेहता हैं।

कंपनी के बारे में

कोरोना रेमेडीज गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी है। यह वूमन हेल्थकेयर, कार्डियोवस्कुलर और डायबिटीज सेगमेंट्, पेन मैनेजेंट और यूरोलॉजी को लेकर प्रोडक्ट्स बनाने और मार्केटिंग के काम में है। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय फार्मा मार्केट में दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 के बीच घरेलू बिक्री के आधार पर यह देश की सबसे तेज आगे बढ़ रही 30 कंपनियों में दूसरे स्थान पर थी। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके पोर्टफोलियो में 67 ब्रांड्स हैं। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹1,014.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 01, 2025 7:16 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ