हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडCrazxy Box Office Collection Day 7: धीमी कमाई वाली 'क्रेजी' को और क्रेजी बना दिया मेकर्स ने, बॉक्स ऑफिस पर दिखने लगा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
Crazxy Box Office Collection Day 7: क्रेजी की कमाई जहां पिछले दिनों घटने लगी थी अचानक से उसमें इजाफा होता दिखने लगा है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है फिल्म तुम्बाड़ जैसा इतिहास रच सकती है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 06 Mar 2025 06:15 PM (IST)
क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Crazxy Box Office Collection Day 7: तुम्बाड़ जैसी धांसू फिल्म देने वाले सोहम शाह दोबारा सिनेमाहॉल में 28 फरवरी को क्रेजी लेकर आए तो फिल्म देखकर निकले हर रिव्यूवर और दर्शक के मुंह से सिर्फ पॉजिटिव सुनने को मिला. इसके बावजूद फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी रही और फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो चुके हैं और फिल्म की हर रोज की कमाई पर नजर डालें तो ये बेहद कम होती दिख रही है. लेकिन फिल्म को लेकर ट्रेंड फॉलो करें तो पता चलता है कि असल में ये फिल्म कछुए की चाल चलते हुए रेस में अपनी जगह और ज्यादा मजबूत करती जा रही है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज का शुरुआती डेटा और पिछले दो दिनों का डेटा तो यही तस्वीर दिखाता है.
क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मेकर्स के बताए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़, दूसरे दिन 1.55 करोड़, तीसरे दिन 1.60 करोड़ रुपये बटोरे. चौथे दिन फिल्म की कमाई में कमी आई और ये सिर्फ 75 लाख रुपये कमा पाई. पांचवें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 72 लाख पर आकर टिक गई.
हालांकि, छठवें दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये फिर से 76 लाख रुपये कमाकर 6 दिनों में टोटल 6.48 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. आज यानी सातवें दिन 6:15 बजे तक 25 लाख रुपये कमा चुकी है और एक हफ्ते में अब तक फिल्म की टोटल कमाई 6.73 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है.
क्रेजी को मिलता दिख रहा पॉजिटिव रिस्पान्स
क्रेजी को पॉजिटिव रिस्पान्स मिलता दिख रहा है. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से इसलिए दो और खुशखबरियां दे दी हैं. दरअसल फिल्म को मार्को की तरह बेहद कम स्क्रीन में रिलीज किया गया था. लेकिन जब एक्शन फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ा तो फिल्म के शो में भी बढ़ोतरी की गई. बढ़े हुए शो शुक्रवार से देखने को मिलेंगे.
ऐसा ही कदम अब क्रेजी के मेकर्स ने उठाया है और उन्होंने इसके शो बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा, दूसरी खुशखबरी ये है कि मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स में थोड़े से बदलाव करने के साथ फिल्म को और भी सरप्राइजिंग कर दिया है. मेकर्स के इन फैसलों से फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.
क्रेजी के बारे में
क्रेजी को करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. विक्की कौशल की छावा के सामने भी फिल्म की कमाई में होता इजाफा देखकर लग रहा है कि फिल्म अपने बजट के आसपास जल्द ही पहुंच सकती है. फिल्म में सिर्फ सोहम शाह ही हैं जो वन मैन आर्मी की तरह दिखे हैं. डायरेक्शन की कमान गिरीश कोहली ने संभाली है.
और पढ़ें: 'छावा' की कमाई में लगातार गिरावट जारी, क्या तोड़ पाएगी 'गदर 2' का रिकॉर्ड?
Published at : 06 Mar 2025 06:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान से सुपारी ले रखी है', मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर शहाबुद्दीन बरेलवी के बयान पर भड़के चक्रपाणि महाराज
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'चंद धन्ना सेठों के लिए काम किया जा रहा', मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार पर उठाए सवाल
इस शो ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज, टॉप 5 की लिस्ट से गायब हुआ ‘तारक मेहता’
स्टीव स्मिथ के बाद केन विलियमसन भी होंगे रिटायर? सोशल मीडिया पर दावों की क्या है सच्चाई

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ