हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलCSK vs GT: चेन्नई ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, टॉप-2 की उम्मीदों को दिया तगड़ा झटका; जीत के साथ खत्म किया सीजन
CSK vs GT Match Highlights: चेन्नई ने जाते-जाते अपने फैंस के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है. गुजरात के ही घर में सीएसके ने 83 रनों से जीत हासिल की है. गुजरात अभी भी आईपीएल पॉइंट्स टेबल में नंबर वन है.
By : साक्षी गुप्ता | Updated at : 25 May 2025 07:23 PM (IST)
चेन्नई ने गुजरात को हराया
CSK vs GT Match Result: डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉन्वे और आयुष म्हात्रे की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अंशुल कंबोज और नूर अहमद की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ 83 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. चेन्नई ने जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपना सफर खत्म किया. टीम ने 14 मैचों में 4 जीत के साथ सीजन में अपना समापन किया. अब इस हार से गुजरात का खेल बिगड़ सकता है. फिलहाल गुजरात 14 मैचों में 9 जीत के साथ नंबर-1 पर बनी हुई है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 9 गेंद रहते हुए 83 रनों से गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की है. इस मैच को जीतने से CSK के प्लेऑफ में जाने या न जाने से कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन धोनी के फैंस के लिए ये सीजन जाते-जाते खुशी के पल दे गया. वहीं गुजरात टाइंटस के हारने से उनकी टॉप 2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका लगा है. शुभमन गिल की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है. वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स या मुंबई इंडियंस में से कोई भी अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है, तब गुजरात टाइटंस टॉप 2 की रेस से बाहर हो सकती है.
CSK ने दिया 231 रनों का विशाल लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं शुभमन गिल की टीम गुजरात मैदान पर गेंदबाजी करने उतरी. सीएसके को आयुष म्हात्रे और कॉनवे ने शानदार शुरुआत दी. आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में 34 रन और कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.
उर्विल पटेल के बल्ले से 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रन आए. आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की. आज के मैच में रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. केवल शिवम दुबे का बल्ला खामोश रहा, शिवम ने 8 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. इस तरह सीएसके ने 231 रनों का लक्ष्य GT को दिया. वहीं गुजरात के गेंदबाज चेन्नई के केवल 5 विकेट ही गिरा सके.
गुजरात की लगातार दूसरी हार
गुजरात की टीम इस विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी, तब तीसरे ओवर में ही टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी विकेट गंवा दी. गिल 9 गेंदों में 13 रन बनाकर ही वापस पवेलियन लौट गए. वहीं चौथे और पांचवें ओवर में भी गुजरात का 1-1 विकेट गिरा. इसके बाद 10 ओवर तक साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 3 विकेट के नुकसान पर ही 85 रनों तक पहुंचा दिया.
चेन्नई-गुजरात के मैच में रोमांच तब आया, जब रवींद्र जडेजा 11वां ओवर डालने आए और उन्होंने दोनों जमे जमाए बैट्समैन को आउट कर दिया. इसके बाद गुजरात के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम के लिए आज के मैच में सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए. सुदर्शन ने 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. गुजरात की ये लगातार दूसरी हार है. इससे पिछले मुकाबले में भी गुजरात को लखनऊ से 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें
IPL 2025: अब RCB की ट्रॉफी पक्की! प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़े घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड
Published at : 25 May 2025 07:11 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
भारत को अपने वजूद के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान, बढ़ा रहा एटमी ताकत, US की खुफिया रिपोर्ट में खुलासा
अमृतसर में SAD के पार्षद की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने पहले घर पर की थी फायरिंग
प्रीति जिंटा ने दिखाई दरियादिली, शहीदों की फैमिली को दान किए 1.10 करोड़
IPL का एक मैच हारने पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को होता है कितना नुकसान? पंजाब किंग्स की हैं मालिक
टिप्पणियाँ