हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलGT vs CSK Live Score: आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे आए ओपनिंग, चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी
GT vs CSK Live Score IPL 2025: यहां आपको गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
By : मोहम्मद वाहिद | Updated at : 25 May 2025 03:45 PM (IST)
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
Source : सोशल मीडिया
Background
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी की चेन्नई और शुभमन गिल की गुजरात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.
टॉप-2 में फिनिश करने के लिए गुजरात की टीम हर हाल में आज जीत दर्ज करना चाहेगी. अभी गुजरात टॉप पर है. इस सीजन टीम 13 मैचों में से 9 मुकाबले जीती है. जीटी के कुल 18 अंक हैं. यह उसका लास्ट मैच है. ऐसे में टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टॉप-2 में फिनिश करने की हरसंभव कोशिश करेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनके लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजरा है. चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. टीम 13 मैचों में से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सकी है. चेन्नई का भी आज सीजन का आखिरी मैच है. ऐसे में टीम जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेगी.
हेड टू हेड में कौन आगे?
गुजरात टाइटंस आईपीएल में अब तक 4 बार चेन्नई को हरा चुकी है. वहीं चेन्नई ने गुजरात को तीन बार शिकस्त दी है. इसी मैदान पर चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात को हराया था और पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां रन बनाना काफी आसान देखा गया है. दोपहर का मैच है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना
15:45 PM (IST) • 25 May 2025
GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर /0
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के रन है. आयुष म्हात्रे 13 गेंदों में 34 और डेवोन कॉनवे 5 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:40 PM (IST) • 25 May 2025
GT vs CSK Live Score: म्हात्रे की विस्फोटक शुरुआत
आयुष म्हात्रे ने अर्शद खान के ओवर में 3 छक्के और दो चौके लगाए. वो 12 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेवोन कॉनवे ने अभी तक एक भी गेंद नहीं खेली है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 34 रन है.
15:35 PM (IST) • 25 May 2025
GT vs CSK Live Score: पहले ओवर से आए 6 रन
गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला. पहले ओवर से 6 रन आए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे ओपनिंग कर रहे हैं.
15:10 PM (IST) • 25 May 2025
GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद
15:09 PM (IST) • 25 May 2025
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान और प्रसिद्ध कृष्णा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Sponsored Links by Taboola
15 हजार फीट की ऊंचाई से टारगेट, रात में भी करेगा मिसाइल से अटैक... भारतीय सेना को कब मिलेगा 'प्रचंड', जिसका नाम सुनकर ही कांपने लगे चीन-पाकिस्तान
लालू यादव के तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हम इसको बर्दाश्त...'
दिव्यांका त्रिपाठी के पति को लग गई थी शराब की लत, बोले- 'गिलास लेकर हर रात बैठता था'
शरीर को अब..., क्या एमएस धोनी आज ले रहे हैं संन्यास? जानें गुजरात के खिलाफ टॉस के बाद क्या बोले
टिप्पणियाँ