हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलDC vs RR: सुपर ओवर डालने वाले संदीप शर्मा का नाम शर्मनाक लिस्ट में शामिल, एक ओवर में डाली 11 गेंदें
DC vs RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर डाला, जिसमें 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर दिल्ली ने जीत हासिल की.
By : शिवम | Updated at : 17 Apr 2025 08:22 AM (IST)
IPL 2025: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी जीतते हुए मैच को सिर्फ टाई कर पाई. इसके बाद हुए सुपर ओवर में दिल्ली पूरी तरह हावी नजर आई और 12 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद में हासिल कर जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स के लिए सुपर ओवर संदीप शर्मा ने डाला, हालांकि उन्हें डिफेंड करने के लिए सिर्फ 11 रन मिले थे.
सुपर ओवर से पहले मिचेल स्टार्क ने पारी का 20वां ओवर डाला था, जिसमें राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे. घातक गेंदबाजी के दम पर उन्होंने स्कोर बराबर कराया. सुपर ओवर भी स्टार्क ने डाला था, उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए. शिमरोन हेटमायर 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना पाए, रियान पराग एक चौका लगाकर दूसरी गेंद पर आउट हो गए.
संदीप शर्मा ने मैच के एक ओवर में 11 गेंदें डाली, ये चौथा मौका है जब आईपीएल में किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 11 गेंद फेंकी. इस ओवर में उन्होंने 4 वाइड और 1 नो बॉल डाली थी. ये ओवर राजस्थान रॉयल्स को काफी महंगा पड़ा.
संदीप शर्मा का नाम शर्मनाक लिस्ट में शामिल
संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर किया था, जिसकी शुरुआत ही संदीप ने वाइड से की थी. डॉट गेंद डालने के बाद उन्होंने फिर 3 लगातार गेंद वाइड डाली. इसके बाद नो बॉल और फिर इसके बाद स्टब्स ने अगली गेंद पर चौका और छक्का मारा. इस ओवर में उन्होंने कुल 11 गेंदें डाली.
Most balls bowled in an Over (IPL)
11 - Tushar Deshpande (v LSG, 2023)
11 - Mohammed Siraj (v MI, 2023)
11 - Shardul Thakur (v KKR, 2025)
11 - Sandeep Sharma (v DC, Today)*#DCvsRR pic.twitter.com/avepzVnRbO
संदीप शर्मा चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डालने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले तुषार देशपांडे, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर ऐसा कर चुके हैं.
Published at : 17 Apr 2025 08:12 AM (IST)
वीजा किया रद्द तो अदालत में घसीट लाया ये भारतीय, जानें कौन हैं ट्रंप की नाक में दम करने वाले 4 स्टूडेंट
अनजाने वायरस की वजह से तेजी से बूढ़े होने लगेंगे इंसान! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कब होगा ऐसा
क्या 24 घंटे फ्रिज लगातार चलने से मोटर हो जाती है खराब? 1 घंटे करना चाहिए बंद या नहीं, जान लीजिए काम की जानकारी
'मेरा और उसका कुछ चल रहा है...', जब शादीशुदा सरगुन मेहता संग उड़ी अफेयर की खबरें, जानी ने किया था रिएक्ट

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ