4 घंटे पहले 1

Divi’s Labs Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 23% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड

Divi’s Labs March Quarter Results: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी Divi’s Laboratories का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 538 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 12 प्रतिशत बढ़कर 2585 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 2303 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 1807 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 1669 करोड़ रुपये के थे। EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) एक साल पहले से 21.2 प्रतिशत बढ़कर 886 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन सुधरकर 34.27 प्रतिशत हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 31.74 प्रतिशत था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान Divi’s Labs का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 9360 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 7845 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2191 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 1600 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फाइनल

Divi’s Labs के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर 11 अगस्त को कंपनी की 35वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद पेमेंट किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। वित्त वर्ष 2024, 2023 और 2022 के लिए भी कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Divi’s Labs के शेयर की वर्तमान कीमत बीएसई पर 6281.35 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में लगभग 60 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक महीने में 9 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ