4 घंटे पहले 1

Dividend Alert: HDFC Bank, Infosys, TCS समेत 10 बड़ी कंपनियां घोषित कर चुकी हैं फाइनल डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

अभी तक Infosys, TCS, Tata Elxsi समेत कई कंपनियां तिमाही नतीजों की घोषणा कर चुकी हैं।

कंपनियों की ओर से जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजे जारी किया जाना शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कई कंपनियों ने बीते वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा कर दी है। कुछ कंपनियों ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, वहीं कुछ रिकॉर्ड डेट का ऐलान अलग से करेंगी। डिविडेंड घोषित करने वाली कंपनियों में IT, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस, कंप्रेसर सेक्टर के बड़े नाम शामिल हैं...

Swaraj Engines

महिंद्रा एंड महिंद्रा की 52.1 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी स्वराज इंजन्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 104.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 95 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। कंपनी के शेयर की वर्तमान में BSE पर कीमत 4137.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये है।

HDFC Asset Management Company

HDFC AMC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। रिकॉर्ड डेट फिलहाल फाइनल नहीं हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 70 रुपये का अंतरिम और 70 रुपये प्रति शेयर का ही फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 4216.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 90100 करोड़ रुपये है।

Tata Elxsi

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi ने वित्त वर्ष 2025 के लिए निवेशकों को 75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है। डिविडेंड पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 4899.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 30510 करोड़ रुपये है।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है। TCS ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10 यानि ₹20 का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।

Angel One

Angel One के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 26 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 2356.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 21200 करोड़ रुपये है। कंपनी इससे पहले वित्त वर्ष 2025 के लिए दो बार में 11-11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर चुकी है। वित्त वर्ष 2024 में एंजल वन ने 12.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

HDFC Bank

HDFC Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 19.50 रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 1906.55 रुपये और बैंक का मार्केट कैप 14.58 लाख करोड़ रुपये है।

Infosys

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले इसी वित्त वर्ष के लिए 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जा चुका है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। BSE पर शेयर की वर्तमान कीमत 1420.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5.89 लाख करोड़ रुपये है।

ICICI Bank

प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर अभी जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। बैंक के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 1406.65 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

HDFC Life Insurance Company

HDFC Life के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। हालांकि रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है, जो कि 20 जून 2025 है। डिविडेंड का पेमेंट 21 जुलाई को या इसके बाद किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। BSE पर शेयर की वर्तमान कीमत 720.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये है।

Jio Financial Services

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। कंपनी पहली बार डिविडेंड बांट रही है। शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 246.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ