BEL Dividends: दिसंबर तिमाही में BEL का टर्नओवर 36.97 प्रतिशत बढ़कर 5,643.25 करोड़ रुपये रहा
Bharat Electronics Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड बांटने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए आगामी 5 मार्च को बोर्ड की बैठक बुलाई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। डिफेंस सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी, सरकार की नवरत्न पीएसयू कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3 रुपये प्रति शेयर से अधिक का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान करती है, तो यह पिछले 8 सालों का सबसे अधिक डिविडेंड होगा। कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2017 में 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था, जो पिछले 8 सालों का सबसे अधिक डिविडेंड होगा।
पुराने आंकड़ों को देखें तो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का डिविडेंड भुगतान मामूली रहा है। 2023 से पिछले 6 मौकों पर, अंतरिम और फाइनल डिविडेंड दोनों 1 रुपये प्रति शेयर से कम रहे हैं। 2019 और 2022 के बीच, कंपनी ने नौ मौकों पर 1 रुपये से लेकर 2 रुपये प्रति शेयर तक डिविडेंड घोषित किया, जिसमें अगस्त 2019 में सबसे अधिक 1.7 रुपये प्रति शेयर की डिविडेंड राश शामिल है।
कंपनी ने आखिरी बार सितंबर 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसमें सभी के लिए दो अतिरिक्त शेयर (2:1) ऑफर किए गए थे। इससे पहले, BEL ने 2016 और 2018 में अपने शेयरों को बायबैक किया था और अपने शेयर को 10 रुपये से 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू में विभाजित किया था।
हालिया दिसंबर तिमाही में BEL का टर्नओवर 36.97 प्रतिशत बढ़कर 5,643.25 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान 4,120.10 करोड़ रुपये रहा था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शुद्ध मुनाफा इसी अवधि के दौरान 47.3 प्रतिशत बढ़कर 1,316 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में 57.5 प्रतिशत बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी दिसंबर तिमाही में बेहतर होकर 28.7 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25.4 प्रतिशत था। तिमाही के अंत में BEL की ऑर्डर बुक 71,100 करोड़ रुपये थी, जो इसकी मजबूत कारोबारी पाइपलाइन को दिखाती है।
BEL के शेयर मंगलवार 25 फरवरी को एनएसई पर 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 256 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव करीब 12 फीसदी गिर चुका है। वहीं इसके ऑलटाइम हाई भाव 340 रुपये से अबतक इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
टिप्पणियाँ