जेफरीज ने एवेन्यू सुपरमार्ट(डी-मार्ट) के शेयर पर "Hold" की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है।
DMart Share price: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजों ने बाजार को निराश किया है जिसके चलते शेयर में 5 मई को दबाव देखने को मिल रहा है। इतना ही नतीजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण ब्रोकरेज फर्मों ने निफ्टी के इस शेयर के टारगेट प्राइस में भी कटौती की है। यहीं कारण है कि शेयर पर 2.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। बता दें कि डीमार्ट का प्रॉफिट 2% घटा है रेवेन्यू में 17% की बढ़त दिखी है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा।
बता दें कि चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर 550.79 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 563.14 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 14871.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 12726.55 करोड़ रुपये था।
हालांकि FY25 में कंपनी ने 50 नए स्टोर जोड़े है। कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 415 हुई है। Q4 में SSSG ग्रोथ 8.4% रही है।एनालिस्ट का मानना है कि FY26 में 60 नए स्टोर जुड़ने की उम्मीद है
कंपनी ने बताया कि कुशल कर्मचारियों की मांग-आपूर्ति में असंतुलन, शुरुआत स्तर के वेतन में ग्रोथ, सर्विसेज सुधार और भविष्य के निवेश के कारण ऑपरेशन खर्च बढ़ा है। इससे तिमाही के दौरान मार्जिन पर दबाव पड़ा। DMart का EBITDA मार्जिन तेजी से घटकर 6.8% रह गया, जो निवेशकों के लिए निगेटिव सरप्राइज रहा।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर राय
जेफरीज ने एवेन्यू सुपरमार्ट(डी-मार्ट) के शेयर पर "Hold" की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस 4,225 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4100 रुपये प्रति शेयर किया है। जेफरीज ने कहा कि Q4 मार्जिन का 6.8% तक गिरना बड़ा निगेटिव है। कंपिटीशन में तेज बढ़ोतरी से मार्जिन में गिरावट आई। FY26-27 के लिए EPS अनुमान 4-7% घटाया है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि क्विक-कॉमर्स में बड़े ऑफलाइन/ऑनलाइन रिटेलर के प्रवेश से निकट अवधि में कीमतों में कम्पिटीशन बढ़ेगी जो DMart की ग्रोथ और मार्जिन पर असर डाल सकती है। बावजूद उसके मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को "BUY" रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए टारगेट को 4,650 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4,350 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
इस बीच ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटी ने भी स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती की है और कहा कि DMart को अपनी प्राइसिंग और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बनाए रखने की जरूरत है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 3,950 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 3,850 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ