करेंसी बाजार की तरह ही इक्विटी बाजार की चाल भी आज सपाट रही है। फरवरी सीरीज में बाजार निगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुआ है
Forex Market : भारतीय रुपया मंगलवार की 87.20 के क्लोजिंग की तुलना में गुरुवार को 87.19 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ है। रुपए की शुरुआत भी आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की कमजोरी के साथ 87.25 के स्तर पर खुला था। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में ये 87.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाज़ारों से मिल रहे कमजोर संकेतों और FII की ओर से लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के बीच भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले और कमज़ोर हुआ है। महीने के अंत में डॉलर में आई मजबूती और आयातकों की ओर से बढ़ी मांग ने भी रुपये पर दबाव डाला है। उम्मीद है कि घरेलू बाज़ारों में जारी कमज़ोरी और FII की ओर से लगातार हो रही निकासी के कारण रुपया नकारात्मक रुख़ के साथ कारोबार करता दिखेगा। अमेरिकी डॉलर में किसी और तेजी से भी रुपये पर दबाव पड़ सकता है। हालांकि, RBI द्वारा किसी तरह का हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में कमज़ोरी से रुपये को निचले स्तरों पर सहारा मिल सकता है।
कंरेंसी ट्रेडर्स को अब अमेरिकी GDP आंकड़ों का इंतजार रहेगा। कोर PCE प्राइस इंडेक्स डेटा जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। USDINR स्पॉट प्राइस के 87 से 87.60 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
करेंसी बाजार की तरह ही इक्विटी बाजार की चाल भी आज सपाट रही है। फरवरी सीरीज में बाजार निगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुआ है। 1996 के बाद पहली बार लगातार 5वीं बार निगेटिव एक्सपायरी हुई है। फरवरी सीरीज में निफ्टी 2.7 फीसदी फिसला है। फरवरी सीरीज में निफ्टी बैंक 0.9 फीसदी फिसला है। फरवरी सीरीज एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा है। रियल्टी, ऑटो और एनर्जी शेयरों में भी बिकवाली रही। PSE, FMCG शेयरों में गिरावट रही।
मेटल और निफ्टी बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। केबल एंड वायर सेक्टर में जोरदार बिकवाली रही। निफ्टी 3 प्वाइंट गिरकर 22,545 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 10 प्वाइंट चढ़कर 76,612 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 135 प्वाइंट चढ़कर 48,744 पर बंद हुआ। मिडकैप 565 प्वाइंट गिरकर 49,137 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में गिरावट रही।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ