हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाED Investigation: PFI फंडिंग मामले में बड़ा एक्शन, SDPI प्रेसिडेंट एमके फैजी गिरफ्तार
ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने SDPI प्रेसिडेंट एमके फैजी को गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई PFI से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच में अहम सबूत मिलने के बाद हुई.
By : मनोज वर्मा | Edited By: पूजा कुमारी | Updated at : 04 Mar 2025 01:20 PM (IST)
PFI फंडिंग मामले में बड़ी गिरफ्तारी
MK Faizi Arrested: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें सोमवार (3 मार्च) की रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. ये कार्रवाई पीएमएलए (PMLA) के तहत की गई है.
एमके फैजी SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ये संगठन 2009 में स्थापित किया गया था, लेकिन इस पर पहले से ही प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं. केंद्र सरकार ने PFI को इलीगल एक्टिविटी में लिप्त होने की वजह से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था. SDPI पर भी कई बार विवादों में घिरने के आरोप लगे हैं, हालांकि संगठन खुद को एक सामाजिक और राजनीतिक पार्टी बताता है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में 27वीं गिरफ्तारी
ED लंबे समय से इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा था. एजेंसी के अनुसार फैजी की इस मामले में भूमिका स्पष्ट होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि ED की ओर से PFI से जुड़े इस मामले में ये 27वीं गिरफ्तारी है. जांच में ED को कई अहम इलेक्ट्रॉनिक सबूत और डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं. जांच एजेंसी ED इस केस से जुड़े बाकी संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है. फैजी की गिरफ्तारी के बाद SDPI और PFI से जुड़े बाकी लोगों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. ED की इस कार्रवाई को आतंकी फंडिंग रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Published at : 04 Mar 2025 01:19 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
रूस की सेना ने किया 19,556 बच्चों का अपहरण? पूरी दुनिया में चर्चा का विषय, वापसी को लेकर हो रही मांग
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
गोद में उठाया, दूध पिलाया, शेर के बच्चों संग PM मोदी का प्यार, देखें वीडियो
स्पिनर्स की फौज के साथ मैदान पर उतर सकता है भारत, प्लेइंग 11 में इनकी जगह तय!

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ