निफ्टी पर इटरनल, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर गेनर्स में शामिल रहे। जबकि सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे
FIIs & DIIs Trading Data: विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार 23 मई को 1,796 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 300 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के साथ बाजार को सहारा देना जारी रखा। ये जानकारी एनएसई के प्रोविजनल डेटा से पता चली है। 23 मई के कारोबारी सत्र के दौरान, DIIs ने 10,011 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,711 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं FIIs ने 11,054 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,259 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इस साल अब तक, एफआईआई 1.20 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 2.42 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
बाजार का प्रदर्शन
22 मई को तेज बिकवाली के एक दिन बाद, बुल्स ने जोरदार वापसी की। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में उछाल के चलते तेजी देखने को मिली। इस उत्साहपूर्ण सेंटीमेंट्स का असर ब्रॉडर मार्केट पर भी पड़ा। इसमें मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में इंट्राडे ट्रेड में करीब एक प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
ग्लोबल अनिश्चितता के बावजूद वोलैटिलिटी नियंत्रण में रही। इंडिया VIX - बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स - मामूली रूप से 1 प्रतिशत बढ़कर 17 पर पहुंच गया। दाधीच (Dadheech) के अनुसार, वोलैटिलिटी में यह मामूली तेजी, साथ ही हाल ही में लार्ज-कैप की तुलना में ब्रॉडर इंडेक्सेस के बेहतर प्रदर्शन से बाजार में अंतर्निहित लचीलेपन का संकेत मिल रहा है।
कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्सेस में काफी हद तक बढ़त देखने को मिली। एफएमसीजी शेयरों ने तेजी की अगुआई की। इसमें निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.58 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। जबकि आईटी शेयरों में 1.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। निजी बैंकों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इससे निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.01 प्रतिशत की तेजी देखी गई। निफ्टी बैंक में 0.81 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी एनर्जी, इंफ्रा, मीडिया और मेटल इंडेक्सेस में भी लगभग 0.85-0.97 प्रतिशत की तेजी नजर आई। ऑटो, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मामूली तेजी देखी गई। एकमात्र महत्वपूर्ण गिरावट निफ्टी फार्मा में रही। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.68 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वालों में इटरनल, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर शामिल रहे। जबकि सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
टिप्पणियाँ