हिंदी न्यूज़बिजनेसक्या बंद होने जा रहा है ये सिक्का? सरकार को हो रहा था करोड़ों का नुकसान, 1973 में किया गया था जारी
मौजूदा समय में, एक सिक्का बनाने की लागत लगभग 3.7 सेंट (3.08 रुपये) आता है, जो कि उसके अंकित मूल्य 1 सेंट से लगभग चार गुना अधिक है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: सुष्मित सिन्हा | Updated at : 24 May 2025 06:33 PM (IST)
बंद हो जाएगा इस सिक्के का उत्पादन
Source : Pexels
अमेरिका के सबसे छोटे मूल्य वाले सिक्के ‘पैनी’ (1 सेंट) का सफर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने घोषणा की है कि 2026 की शुरुआत से नए पैनी सिक्कों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा. यह फैसला उस समय आया है जब सरकार सिक्के की अधिक निर्माण लागत और सीमित उपयोगिता के कारण इसे अनुपयोगी मानने लगी है. इस ऐतिहासिक फैसले से हर साल करीब 477 करोड़ रुपये (56 मिलियन डॉलर) की बचत होगी.
क्यों लिया गया यह फैसला?
मौजूदा समय में, एक पैनी सिक्का बनाने की लागत लगभग 3.7 सेंट (3.08 रुपये) आती है, जो कि उसके अंकित मूल्य 1 सेंट से लगभग चार गुना अधिक है. साल 2024 में अमेरिकी मिंट ने करीब 3.17 बिलियन पैनी सिक्के बनाए, जिस पर सरकार को 85 मिलियन डॉलर (710 करोड़ रुपये से अधिक) का खर्च आया. इस लागत और उपयोग में गिरावट को देखते हुए सरकार ने 2026 से इसका उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है.
क्या होगा मौजूदा सिक्कों का?
नए पैनी सिक्के नहीं बनाए जाएंगे, लेकिन जो सिक्के अभी चलन में हैं, वे मान्य मुद्रा बने रहेंगे. सरकार ने साफ किया है कि नागरिक अपने पास मौजूद सिक्कों का उपयोग पहले की तरह कर सकेंगे. वर्तमान में, अमेरिका में करीब 114 बिलियन पैनी सिक्के प्रचलन में हैं, जो निकट भविष्य में भी इस्तेमाल किए जाते रहेंगे.
नकद लेन-देन पर असर
पैनी के उत्पादन बंद होने से नकद लेन-देन पर थोड़ा असर पड़ सकता है. लेन-देन की राशि को अब संभवतः निकटतम 5 सेंट तक गोल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी वस्तु की कीमत 1.02 डॉलर है, तो उसे 1 डॉलर या 1.05 डॉलर तक गोल किया जा सकता है. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी इसी तरह की प्रणाली अपनाई जा चुकी है. हालांकि, डिजिटल पेमेंट्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वहां ट्रांजेक्शन सटीक राशि में ही होता है.
सांस्कृतिक महत्व भी रहा है गहरा
पैनी सिर्फ एक छोटा सिक्का नहीं था, यह अमेरिकी इतिहास और संस्कृति का प्रतीक भी रहा है. इसे पहली बार 1793 में जारी किया गया था और 1909 से इस पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की तस्वीर अंकित की जा रही है. पैनी लंबे समय तक अमेरिकी जेबों और दिलों का हिस्सा रहा है, भले ही आज इसकी क्रय शक्ति ना के बराबर हो गई हो.
Published at : 24 May 2025 06:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
क्या मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा? अंतरिम सरकार की इमरजेंसी मीटिंग के बाद सामने आया बड़ा अपडेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
चारधाम यात्रा पर कोरोना का साया? उत्तराखंड में सामने आए कोविड के 2 मामले
'अब क्या धोनी का लाइक चाहिए?' डीपनेक ड्रेस में अवनीत कौर को देख बोले फैंस
3 हजार दिन के बाद करुण नायर की वापसी, मिल गया इंसाफ; कभी कहा था- डियर क्रिकेट एक मौका...
टिप्पणियाँ