Technical View: तकनीकी रूप से, बाजार का ये एक्शन निफ्टी के लिए मामूली गिरावट के बाद निकट अवधि में हायर बॉटम बनाने का संकेत दे रहा है। डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर हायर टॉप्स एंड बॉटम का तेजी का रुझान बरकरार है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि आने वाले हफ्ते में निफ्टी 25,100-25,200 के आसपास के अगले रेजिस्टेंस जोन की तरफ और ऊपर की ओर बढ़ सकता है। इसमें 24,615 पर तत्काल सपोर्ट दिख सकता है
टिप्पणियाँ