2 घंटे पहले 1

Gainers & Losers: Sensex की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1281.68 प्वाइंट्स यानी 1.55% की गिरावट के साथ 81148.22 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.39% यानी 346.35 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24578.35 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: एक कारोबारी दिन पहले 11 महीने की रिकॉर्ड 3 फीसदी से अधिक रैली के बाद आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से अधिक टूट गए। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज मार्केट को सबसे तगड़ा झटका आईटी और ऑटो शेयरों ने दिया। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1281.68 प्वाइंट्स यानी 1.55% की गिरावट के साथ 81148.22 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.39% यानी 346.35 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24578.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

IIFL Finance । मौजूदा भाव: ₹405.75 (+4.47%)

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने आईआईएफएल फाइनेंस की रेटिंग अपग्रेड की और टारगेट प्राइस बढ़ाया तो शेयर इंट्रा-डे में आज 6.02 फीसदी उछलकर 411.80 रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने आईआईएफएल फाइनेंस की रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹380 से बढ़ाकर ₹550 कर दिया है।


Zaggle Prepaid । मौजूदा भाव: ₹383.40 (+4.58%)

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2026 में 35-40% की रेवेन्यू ग्रोथ और 10-11% के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा दो अधिग्रहण के लिए बातचीत एडवांस स्टेज में है। कंपनी की योजना कैश फ्लो सुधारने का है और यह एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रही है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 8.22% उछलकर ₹396.75 पर पहुंच गए।

R Systems International । मौजूदा भाव: ₹366.50 (+3.96%)

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल ने कुबेरनेट्स में एडवांस्ड विशेषज्ञता हासिल करके और पांच सॉल्यूशंस पार्टनर डेजिनेशंस हासिल करके माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है। इसके चलते आर सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6% उछलकर ₹373.70 पर पहुंच गए।

Magadh Sugar & Energy । मौजूदा भाव: ₹769.95 (+11.88%)

मार्च तिमाही में मगध शुगर एंड एनर्जी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.26% उछलकर ₹355 करोड़ और नेट प्रॉफिट 52.45% उछलकर ₹71.5 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी इस दौरान ₹80.41 करोड़ से बढ़कर ₹115 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग मार्जिन भी इस दौरान 27.91% से बढ़कर 32.49% पर पहुंचा। इस धमाकेदार नतीजे पर मगध शुगर एंड एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 18.28% उछलकर ₹814.00 पर पहुंच गए।

Zee Entertainment Enterprises Ltd (ZEEL) । मौजूदा भाव: ₹123.15 (+5.12%)

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ आदित्य बिड़ला फाइनेंस ने जो भी दावे किए थे, उसे आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दिया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5.46% उछलकर ₹123.55 पर पहुंच गए। यह मामला सिटी नेटवर्क्स को दिए गए कर्ज से ₹134 करोड़ के विवाद से जुड़ा है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Swiggy । मौजूदा भाव: ₹310.45 (-3.14%)

शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते स्विगी के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.33% टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर ₹297.00 पर आ गए। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक स्विगी के करीब 189.8 करोड़ शेयरों का छह महीने और एक्सटेंडेड शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हुआ है यानी कि अब इनका लेन-देन हो सकेगा। यह स्विगी की टोटल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 85% है।

Paytm । मौजूदा भाव: ₹856.55 (-1.13%)

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की दूसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ऐंटफिन ने अपनी 9.85% में से 4% हिस्सेदारी ₹809.75 के भाव पर करीब ₹2 हजार करोड़ में बेच दी तो आज पेटीएम के शेयर भी इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹823.10 पर आ गए थे।

Patel Engineering । मौजूदा भाव: ₹42.39 (-5.00%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पटेल इंजीनियरिंग का शुद्ध मुनाफा 75.37% गिरकर ₹34.7 करोड़ पर आ गया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹42.39 पर आ गए। मार्च तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 19% बढ़कर ₹1,637.2 करोड़ पर पहुंच गई।

Sterling Tools । मौजूदा भाव: ₹294.60 (-3.28%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर स्टर्लिंग टूल्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 67.03% गिरकर ₹30.9 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 11.46% से फिसलकर 9.28% पर आ गया। कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट भी इस दौरान 85.23% गिरकर 16.3 करोड़ और रेवेन्यू 35.17% गिरकर ₹199 करोड़ पर आ गया। इस कमजोर नतीजे पर शेयर सहम गए और इंट्रा-डे में आज 3.91% गिरकर ₹292.70 पर आ गए थे।

GAIL । मौजूदा भाव: ₹183.95 (-2.05%)

गेल (इंडिया) का जनवरी-मार्च 2025 में तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट ₹39 अरब से गिरकर ₹20.5 अरब पर आ गया जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में आज 2.45% गिरकर ₹183.20 पर आ गए।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ