अमेरिकी बाजार में रिकवरी के ट्रंप प्रशासन से ऑटोमेकर्स को राहत मिलने के कारण आई है। टैरिफ के मुद्दे पर एक महीने की राहत दी। US-मैक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट (USMCA) करार के मुताबिक ऑटोमेकर्स को राहत दी है।
गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। FIIs के लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो एक महीने की ऊंचाई पर कामकाज कर रहा है । एशिया में रौनक नजर आया। टैरिफ पर राहत की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार तेजी आई। डाओ जोंस करीब 500 प्वाइंट उछला है जबकि नैस्डैक भी करीब डेढ़ परसेंट ऊपर है ।
अमेरिकी बाजार में रिकवरी के ट्रंप प्रशासन से ऑटोमेकर्स को राहत मिलने के कारण आई है। टैरिफ के मुद्दे पर एक महीने की राहत दी। US-मैक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट (USMCA) करार के मुताबिक ऑटोमेकर्स को राहत दी है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में USMCA पर बात हुई थी। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति दूसरी इंडस्ट्री को भी राहत दे सकते हैं । कनाडा, मैक्सिको के कुछ एग्री प्रोडक्ट को भी राहत संभव है।
डॉलर में बढ़ी कमजोरी
डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। डॉलर इंडेक्स में लागातर तीसरे दिन गिरावट देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स 3 दिनों में करीब 3.50% गिरा है। जर्मनी के ऐलान से यूरो में तेजी आई। रक्षा, इंफ्रा पर जर्मनी खर्च बढ़ाएगा।
कमजोर डॉलर से आई तेजी
सोने-चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना $2930 के करीब पहुंचा जबकि COMEX पर 3% चढ़कर चांदी $33 के पार निकला है। इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर में तेजी आई है। कॉपर का भाव 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। कॉपर का भाव 4.76 डॉलर प्रति पाउंड के पार निकला है।
6 महीने के निचले स्तर पर क्रूड
क्रूड में नरमी भी बाजार का मूड सुधारेगी। भाव 70 डॉलर के नीचे आकर 6 महीने के निचले स्तर पर है। टैरिफ वॉर और OPEC + देशों के प्रोडक्शन बढ़ाने से फिक्र बढ़ी। सिटीग्रुप ने कहा ब्रेंट 60 डॉलर के नीचे फिसल सकता है। उधर डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। मॉर्गन स्टेनली ने ब्रेंट का Q2 लक्ष्य $75 से घटाकर $70 किया है। सिटीग्रुप का कहना है कि ब्रेंट में $60 प्रति बैरल तक गिरावट संभव है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 27.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 37,754.14 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार0.36 फीसदी गिरकर 22,789.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,188.67 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,377.22 के स्तर पर दिख रहा है।
टिप्पणियाँ