हिंदी न्यूज़बिजनेसGold Price Today: ऑलटाइम हाई के बाद सस्ता हुआ सोना, जानें आज 19 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स
Gold Price Today: अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर सोना 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका. एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में बिकी.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 19 Apr 2025 12:22 PM (IST)
Gold Price Today: ट्रंप के टैरिफ के बाद वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों के लिए अभी भी सबसे पसंदीदा सोना और चांदी ही है. एमसीएक्स गोल्ड की कीमत 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 95,239 रुपये थी यानी 0.44 प्रतिशत की कमी से साथ 422 रुपये की गिरावट आयी. जबकि एमसीएक्स चांदी 36 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत कम होकर प्रति किलो 95,001 रुपये के दर से कारोबार कर रही थी.
सोना हुआ सस्ता
इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोना का 95,420 रुपये और 22 कैरेट सोना का भाव 87,468 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जबकि, चांदी प्रति किलो 95420 रुपये के दर से कारोबार कर रही थी. अब आइये जानते हैं आपके शहर में 19 अप्रैल को क्या है नए रेट्स-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोल्ड बुलियन प्रति 10 ग्राम 95,080 रहा. दिल्ली में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये, तो वहीं दिल्ली में बुलियन चांदी 95,080 और एमसीएक्स चांद 05,001 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी. अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर सोना 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका. जबकि एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में बिकी.
इसी तरह हैदराबाद में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,400 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी. चेन्नई में मैक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही थी.
ऑलटाइम हाई के बाद गिरावट
कोलकाता में बुलियन गोल्ड 95,120 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये के दर से बिक रहा. वहीं बेंगलुरू में बुलियन गोल्ड 95,320 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका.
इससे पहले, मजबूत ग्लोबल डिमांड के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. उससे एक दिन पहले बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी.
99.5% शुद्धता वाला सोना भी 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें: आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग्स एकाउंट और एफडी पर घटाई ब्याज दरें, जानें नए रेट्स
Published at : 19 Apr 2025 12:13 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
अगर पासपोर्ट में आया इस जगह का नाम तो नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा! ट्रंप सरकार ने बदला बड़ा नियम
चीन की चपेट में आ गया नेपाल! पोखरा एयरपोर्ट को बनाया लूट का अड्डा, जानें ड्रैगन ने कैसे कर दिया खेल?
दिल्ली में भरभराकर गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR vs LSG हेड टू हेड और जानिए इस ग्राउंड का IPL रिकार्ड्स

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ