हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वHafiz Saeed Location: शहर, मोहल्ला, गली और मकान नंबर, ये रहा पूरा पता... पाकिस्तान में यहां छिपा बैठा है TATA JI उर्फ हाफिज सईद
Hafiz Saeed Residence in Pakistan: हाफिज सईद को अमेरिका ने SDN लिस्ट में रखा है, इसमें उन लोगों या संस्थाओं को रखा जाता है, जो आतंक या ड्रग ट्रैफिकिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होते हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: नीलम राजपूत | Updated at : 02 May 2025 06:11 PM (IST)
हाफिज सईद पाकिस्तान के लाहौर शहर में रहता है
India-Pakistan Conflict: 26/11 मुंबई अटैक का मास्टर माइंड और भारत में कई और खूंखार हमलों को अंजाम देने वाला लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद बगैर किसी डर के पाकिस्तान में सुकून से जिंदगी बिता रहा है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस द रेजीडेंस फ्रंट ग्रुप का नाम सामने आया है, वो हाफिज के लश्कर की ही ब्रांच है. एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश में हाफिज का कनेक्शन सामने आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बिहार की धरती से दुनिया को पैगाम दिया कि 26 मासूमों की जान लेने वाले आतंकियों और उनके हैंडलर्स को धरती के आखिरी छोर से भी उखाड़ फेकेंगे, तो पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकांओं की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई और वो सेफ जगह छिपते फिर रहे हैं. खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद को टाइट सिक्योरिटी में रखा हुआ है. तो हम आपको बताते हैं कि वो इस वक्त पाकिस्तान के किस कोने में छिपा बैठा है.
ये रहा हाफिज सईद का पूरा पता?
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) की वेबसाइट पर हाफिज सईद से जुड़ा डेटा मौजूद है, जिसमें पूरा ब्योरा है कि पाकिस्तान के किस शहर, किस मोहल्ले और किस गली में वो रहता है. हाफिज इस वक्त पंजाब के लाहौर शहर के जौहर मोहल्ले में रहता है और उसका हाउस नंबर है- 116E, तहसील- लाहौर. हाफिज की नेशनल आईडी है- 3520025509842-7. वेबसाइट पर ये भी डिटेल दी गई है कि हाफिज सईद का पूरा नाम सैय्यद हाफिज सईद है, लेकिन उसका कोड नेम 'TATA Ji' है.
SDN लिस्ट में शामिल हाफिज सईद
हाफिज सईद को अमेरिका ने SDN यानी स्पेशली डेजिगनेटेड नेशनल्स की लिस्ट में रखा है. OFAC इस लिस्ट में उन लोगों या संस्थाओं को रखता है, जिनसे आतंकवाद, ड्रग ट्रैफिकिंग या सेंक्शंड देशों से संबंध होने का खतरा होता है. सेंक्शंड देश वो मुल्क होते हैं, जिन पर एक या एक से ज्यादा देशों ने वित्तीय लेनदेन या व्यापार को लेकर प्रतिबंध लगाए होते हैं.
क्या है SDN लिस्ट?
SDN लिस्ट में शामिल लोगों या संस्थाओं की अमेरिका में जो भी संपत्तियां होती हैं, उनको जब्त कर लिया जाता है और अमेरिकी नागरिक इनके साथ व्यापार नहीं कर सकते. इसका मकसद विदेश नीतियों या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों के साथ वित्तीय या किसी भी तरह के लेन-देन को रोकना है.
हाफिज सईद को भी अमेरिका ने SDN लिस्ट में रखा है और उस पर एक करोड़ डॉलर के ईनाम का भी ऐलान किया है. इस सबके बावजूद भी हाफिज रिहायशी इलाके में एक आम शहरी की तरह रह रहा है, जो दिखाता है कि वो किस तरह आम लोगों को ढाल बनाकर अपनी जान की हिफाजत चाहता है.
यह भी पढ़ें:-
पाकिस्तानी क्रिकेटर, एक्टर्स के बाद अब PAK पीएम शहबाज शरीफ पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक
Published at : 02 May 2025 06:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'भारत करे पाकिस्तान पर हमला तो कब्जा लो नॉर्थ-ईस्ट', बांग्लादेश के पूर्व आर्मी अफसर की यूनुस सरकार को सलाह
न्यायमूर्ति शहजाद अजीम बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
'अनुपमा' पर फिर छाया संकट, इस शो ने जीता नंबर वन का ताज
भारत ने बैन किए पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट, बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ