7 घंटे पहले 3

HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा

HDFC Bank March Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 17616.14 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 6.68 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2024 तिमाही में बैंक ने 16511.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 0.16 प्रतिशत की मामूली कमी के साथ 89487.99 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 तिमाही में 89639 करोड़ रुपये थी।

HDFC Bank के ऑपरेटिंग एक्सपेंस 17556.98 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 17968.83 करोड़ रुपये के थे। मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank की एसेट क्वालिटी गिर गई। ग्रॉस एडवांसेज के लिए ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.33% हो गया। एक साल पहले यह 1.24% था। हालांकि तिमाही आधार पर यह सुधरा है क्योंकि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में यह रेशियो 1.42% था।

नेट एडवांसेज के लिए नेट NPA रेशियो बढ़कर 0.43% हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 0.33% था। तिमाही आधार पर इसमें भी सुधार है। दिसंबर 2024 तिमाही में यह रेशियो 0.46% प्रतिशत था।

22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित

HDFC Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर वर्तमान में 1906.55 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ