हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs AUS: 'अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब रही तो...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया जीत का फॉर्मूला
Champions Trophy 2025: संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड सबसे बड़ा खतरा हैं. भारत के गेंदबाज जल्द से जल्द ट्रेविस हेड को पवैलियन भेजना चाहेंगे.
By : अभिनव आज़ाद | Updated at : 04 Mar 2025 09:24 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी.
Source : Social Media
Sanjay Manjrekar On Travis Head: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. अब सवाल है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का चैलेंज कितना बड़ा है? पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर अपनी बात रखी. संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड सबसे बड़ा खतरा हैं. भारत के गेंदबाज जल्द से जल्द ट्रेविस हेड को पवैलियन भेजना चाहेंगे. अगर भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर लेते हैं तो काम आसान हो जाएगा.
'ट्रेविस हेड को कोई भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट करें...'
ESPNCricinfo के साथ बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया. उस मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए थे. संजय मांजरेकर कहते हैं ट्रेविस हेड को कोई भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट करें, चाहें वो जो भी हों... ट्रेविस हेड एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे भारतीय टीम जल्द से जल्द पवैलियन वापस भेजना चाहेगी. दरअसल, भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड को रोकना टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया के खिलाफ लगातार रन बनाते रहे हैं ट्रेविस हेड
आंकड़े बताते हैं कि भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने 9 वनडे खेले हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 101.76 की स्ट्राइक रेट और 43.12 की एवरेज से 345 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में ट्रेविस हेड 1 शतक के अलावा 1 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन कैसा रहता है? साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाज ट्रेविस हेड के खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं?
ये भी पढ़ें-
Published at : 04 Mar 2025 09:24 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर अचानक दे दिया बड़ा बयान, कहा- '...बांग्लादेश के पास और कोई ऑप्शन नहीं'
धरती में दफन सोना निकलेगा बाहर, साइंटिस्ट ने निकाल ऐसा तरीका, जो सबको अमीर बना देगा
शाहरुख खान ने अटेंड की थी आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी, देखें वीडियो
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे? जानें रोहित शर्मा का रूख

आनंद कुमार
टिप्पणियाँ