हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIndian Cricket Team Support Staff Salary: कोच से लेकर जिम ट्रेनर, जानिए सपोर्ट स्टाफ को कितना मिलता है पैसा
Indian Cricket Team Support Staff Salary: टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ को BCCI कितनी सैलरी देता है? यहां हम ये जानेंगे. अभी हेड कोच गौतम गंभीर हैं जबकि सपोर्ट स्टाफ में बोर्ड ने बड़े बदलाव किए हैं.
By : शिवम | Updated at : 17 Apr 2025 12:01 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम सपोर्ट स्टाफ सैलरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ में बड़े बड़े बदलाव कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने सहायक कोच अभिषेक नायर समेत 3 लोगों की छुट्टी कर दी है. इनमें जिम ट्रेनर भी शामिल है, जिसकी सालाना सैलरी करोड़ों में थी. चलिए आपको बताते हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर, सहायक कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ को बीसीसीआई कितनी सैलरी देता है.
भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर खूब पसीना बहाते हैं, लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है और बीसीसीआई उनके चुनाव को भी खूब परखकर करता है. खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान रखने के लिए जिम ट्रेनर भी स्टाफ का हिस्सा महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिनकी सैलरी साल की करोड़ो में होती है.
भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी
बीसीसीआई प्रत्येक वर्ष कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट जारी करता है, जो इस साल जारी होना अभी बाकी है. वैसे बोर्ड पुरुष क्रिकेट्स को 4 केटेगरी में बांटता है. A+ में शामिल प्लेयर्स को 7 करोड़ सालाना मिलता है, पिछली बार इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत 4 प्लेयर्स थे. इसके बाद लिस्ट A में शामिल प्लेयर्स को 5 करोड़, लिस्ट B में शामिल प्लेयर्स को 3 करोड़ और लिस्ट C में शामिल प्लेयर्स को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रूपये सैलरी देता है. मैच फीस अलग से होती है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ की सैलरी
अभी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हैं, जिनकी सालाना सैलरी करीब 12 करोड़ रूपये है. हेड कोच और अन्य स्टाफ की सैलरी बीसीसीआई तय करता है. उनकी सैलरी तय नहीं होती, इसमें बदलाव संभव होता है क्योंकि उनकी सैलरी अनुभव और भूमिका के आधार पर तय किया जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच को साल के 3 से 4 करोड़ रूपये सैलरी दी जाती है. ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट को साल के 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रूपये मिलते हैं. वीडियो एनालिस्ट, अन्य तकनीकी स्टाफ को सालाना 50 लाख से 1 करोड़ रूपये की सैलरी बीसीसीआई देता है.
Published at : 17 Apr 2025 12:01 PM (IST)
ABP Shorts
मर्जी से अमेरिका छोड़ने वालों को लालच दे रहे ट्रंप, कहा- 'पैसे, टिकट सब मिलेगा'
भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास
कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ