हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2025 KKR vs GT: 8 मैचों में लगाए 5 अर्धशतक, ठोके 417 रन, कौन हैं साई सुदर्शन जिन्होंने IPL में मचाया तूफान
Sai Sudharsan Profile: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संकल्प ठाकुर | Updated at : 22 Apr 2025 06:38 AM (IST)
Sai Sudharsan
Source : Sai Sudharsan
IPL 2025 KKR vs GT: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 90, बी साई सुदर्शन के 52 और जोस बटलर के 41 रनों की मदद से 198 रन बनाए थे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली. बी साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रनों का योगदान दिया. इन तीनों की बदौलत गुजरात ने धीमी पिच पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेज दिया. अजिंक्य रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और चार चौके लगाकर अपनी टीम को संभालने की कोशिश की. सुनील नरेन ने सिराज की गेंद पर चौका और छक्का जड़ा, लेकिन राशिद खान ने उन्हें आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। पावरप्ले में केकेआर 45/2 पर थी.
पिच पर गेंद रुक रही थी और उछाल भी असमान था, जिसका फायदा गुजरात के स्पिनरों ने उठाया। राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर ने बीच के ओवरों में कोई चौका नहीं दिया. रहाणे ने सुंदर के खिलाफ एक चौका और छक्का लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, सुंदर की तेज गेंद पर वह चूक गए और जोस बटलर ने उन्हें स्टंप कर दिया. वेंकटेश अय्यर भी ज्यादा रन नहीं बना सके और साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए.
आंद्रे रसेल ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन वह भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए. रमनदीप सिंह और मोईन अली भी जल्दी पवेलियन लौटे. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि गुजरात के गेंदबाजों ने पूरे मैच में केकेआर को दबाव में रखा. अंगकृष रघुवंशी 27 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन यह केकेआर की हार को टाल नहीं सका. गुजरात की इस शानदार जीत ने उनकी टीम की ताकत को एक बार फिर साबित किया.
साई सुदर्शन के यानी रन मशीन
इस मैच में GT के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रख दी थी. इस सीजन में साई सुदर्शन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. 8 मैचों में अब तक वह 5 फिफ्टी लगा चुके हैं. वो ऐसा करने वाले इस आइपीएल के एकलौटे बल्लेबाज हैं.
साई सुदर्शन ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस सीजन हमें 42 चौके और 15 छक्के देखने को मिले हैं.
Published at : 22 Apr 2025 06:38 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
टीटीपी के मुद्दे पर तालिबान ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा! अफगानिस्तान से मायूस होकर लौटे इशाक डार
राजस्थान: दिनदहाड़े अपहरण, दरवाजा खोला, घर से लड़की को घसीटकर निकाला और ले गए, भीड़ देखती रही
'केसरी 2' ने चौथे दिन तोड़े 2025 की 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, 'जाट' के सामने टिके हुए हैं अक्षय कुमार
साई सुदर्शन 400 पार, पूरन को छोड़ दिया काफी पीछे; 5वें अर्धशतक से ऑरेंज कैप पर कर लिया कब्जा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ