हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल अय्यर और विराट, पर्पल कैप के 5 दावेदारों में 4 भारतीय
IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला दिख रहा है. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने के दावेदारों में कई भारतीय शामिल हैं.
By : मोहम्मद वाहिद | Updated at : 17 Apr 2025 05:53 PM (IST)
आईपीएल ट्रॉफी
Source : सोशल मीडिया
IPL 2025 Purple Cap And Orange Cap: आईपीएल 2025 में जहां एक तरफ 10 टीमें ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने को लेकर जबरदस्त बैटल हो रही है. खास बात यह है कि आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने के दावेदारों में कई भारतीय शामिल हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है. कैप के अलावा इन खिलाड़ियों को प्राइज मनी भी दी जाती है.
ऑरेंज कैप के दावेदारों में शामिल हुए अय्यर और विराट
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बनाए हैं. पूरन के नाम सात मैचों में 59.50 की बैटिंग एवरेज और 208.77 के स्ट्राइक रेट से 357 रन हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं. उनके नाम 329 रन हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ के ही मिशेल मार्श हैं. मार्श ने छह मैचों में 295 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम छह मैचों में 62.50 की औसत और 204.92 के स्ट्राइक रेट से 250 रन हैं. वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम 248 रन हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अभी तीन भारतीय हैं.
पर्पल कैप के 5 दावेदारों में 4 भारतीय
पर्पल कैप की रेस ज्यादा दिलचस्प है. फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के नाम हैं. वह 12 विकेट ले चुके हैं. इसके बाद अगले 9 नाम भारतीय गेंदबाजों के हैं. कुलदीप यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर के 11-11 विकेट हैं. पांचवें नंबर पर वरुण चक्रवर्ती हैं. उनके 10 विकेट हैं. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क के नाम भी 10-10 विकेट हैं.
Published at : 17 Apr 2025 05:53 PM (IST)
7, 5 और 5... सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ मामले पर केंद्र और याचिकाकर्ताओं को क्या-क्या दिया?
'बीच में मत बोलिए', CJI संजीव खन्ना ने कपिल सिब्बल से क्यों कहा ऐसा?
'हिंदी भाषा पढ़ाने की अनिवार्यता को हम नहीं चलने देंगे', MNS प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी
शोल्डर लेस ब्लैक ड्रेस में जन्नत जुबैर ने दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस के हुस्न पर लट्टू हुए फैंस

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ