हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIPL 2025 के बीच शाहरुख खान को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने ये क्या कह दिया, वीडियो हो गया वायरल
IPL 2025 में RCB के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में केकेआर के सह-मालिक शाहरुख़ खान के बारे में कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो गया है.
By : शिवम | Edited By: संकल्प ठाकुर | Updated at : 21 Apr 2025 07:05 AM (IST)
भुवनेश्वर कुमार, शाहरुख़ खान
Source : सोशल मीडिया
Bhuvneshwar Kumar about Shahrukh Khan: आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपने ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह टूर्नामेंट के पहले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने केकेआर टीम के मालिक शाहरुख़ खान के साथ मुलाकात के पहले अनुभव को भी बताया.
35 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ ही की थी. हालांकि वह उस समय आईपीएल में नहीं बल्कि चैंपियंस टी20 लीग में आरसीबी के लिए खेले थे. 2011 में आईपीएल डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर को आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिला. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वारियर्स का हिस्सा रहे. हाल ही में यूटूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने उनके साथ पॉडकास्ट किया, जिसमें क्रिकेटर ने केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान को लेकर कहा कि उनकी वजह से ही वह पहले सीजन केकेआर को सपोर्ट कर रहे थे.
शाहरुख़ खान के बारे में भुवनेश्वर कुमार ने क्या कहा
रणवीर ने भुवनेश्वर कुमार से पूछा कि आपने आईपीएल के पहले संस्करण में किस टीम को सपोर्ट किया था. इस पर भुवि ने कहा, "मैंने केकेआर को, सिर्फ शाहरुख़ खान की वजह से." क्या आप मिले हैं शाहरुख़ से, क्या बाते होती हैं? इसका जवाब देते हुए भुवि ने कहा, "हां, वो सबसे पूछते हैं कैसे हो, नार्मल बाते होती हैं. जितने विनम्र वो हैं, जिस तरह से वह खुद को प्रेजेंट करते हैं, दिखाते नहीं कि वह शाहरुख़ खान हैं. वो सभी से नार्मल तरीके से मिलते हैं, हंसी मजाक करते हैं, पूछते हैं कि लाइफ में क्या चल रहा है."
रणवीर द्वारा पूछने पर भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि हां, जब प्लेयर्स उनसे मिलते हैं तो सभी में फैन बॉय वाली वाइब रहती है. शाहरुख़ खान की पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछने पर भुवि ने कुछ कुछ होता है, कोयला, राम जाने, डुप्लीकेट आदि फिल्मों के नाम लिए.
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल करियर
आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले, इसके आलावा वह पुणे वारियर्स का भी हिस्सा रहें. उन्होंने आईपीएल में कुल 146 मैचों में 154 विकेट लिए हैं.
Published at : 21 Apr 2025 07:03 AM (IST)
ABP Shorts
'यूके में रहना कानूनी रूप से वैध', आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खुद को 'भगोड़ा' घोषित करने की ED की याचिका पर दिया जवाब
IPL 2025 के बीच शाहरुख खान को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने ये क्या कह दिया, वीडियो हो गया वायरल
हेपेटाइटिस सी, कोरोना, बर्ड फ्लू ही नहीं, धरती पर जीव-जंतुओं से ज्यादा मौजूद हैं एक्टिव वायरस
किस दिन आएगा CBSE की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ