हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL Points Table: PBKS ने लगाई लंबी छलांग, RCB के साथ GT भी नीचे खिसकी; जानिए अंक तालिका का ताजा हाल
RCB vs PBKS 2025: शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है. जबकि आरसीबी की हार से गुजरात टाइटंस भी नीचे खिसक गई है.
By : शिवम | Updated at : 19 Apr 2025 07:35 AM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
IPL Points Table 2025: शुक्रवार को बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच देरी से शुरू हुआ, जो 14-14 ओवरों का खेला गया. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी का प्रदर्शन एक बार फिर ख़राब रहा, पहले ओवर में ही फिल साल्ट (4) आउट हो गए. तीसरे ओवर में विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वो तो टिम डेविड ने 50 रन बनाकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया नहीं तो पूरी टीम 60 पर ऑलआउट होती नजर आ रही थी.
आरसीबी द्वारा मिले 96 रनों के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 11 गेंद रहते हासिल कर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. नेहल वढेरा ने 19 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए, ये पारी महत्वपूर्ण थी क्योंकि 4 विकेट 53 के स्कोर पर गिरने के बाद पंजाब किंग्स पर भी दबाव आ गया था. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है, जबकि आरसीबी नीचे खिसक गई है.
RCB vs PBKS मैच के बाद अंक तालिका
शुक्रवार को हुए मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स अंक तालिका में चौथे नंबर पर थी. आरसीबी को 5 विकेट से हराने के बाद पंजाब दूसरे नंबर पर आ गई है. ये श्रेयस अय्यर एंड टीम की 7 मैचों में 5वीं जीत है. उसके 10 अंक हो गए हैं, उसका नेट रन रेट +0.308 का है.
आरसीबी इस मैच से पहले तीसरे नंबर पर थी, जो अब खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की ये 7 मैचों में तीसरी हार है. उसके 6 अंक हैं, हालांकि उसका नेट रन रेट (+0.446) पंजाब से अभी भी बेहतर है. मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर थी, जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2025IPL 2025 में आज होने वाले मुकाबले
आईपीएल में आज शनिवार, 19 अप्रैल को डबल हेडर है. पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC 2025) के बीच है. दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG 2025) की भिड़ंत है.
Published at : 19 Apr 2025 07:33 AM (IST)
भारत को तेवर दिखाने का पाकिस्तानी प्लान हुआ फुस्स! दिल्ली के एक इशारे पर श्रीलंका ने कह दिया- NO
इस राज्य में बिना लड़े ही NDA ने जीतीं 325 सीटें, विधानसभा चुनाव से पहले मिली खुशखबरी
'मैदान में आइए...', निशांत कुमार का तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज, C VOTER के सर्वे पर क्या बोले?
IPL के जन्मदिन पर आमने-सामने RCB और पंजाब, 14-14 ओवर का मैच; जानें इस मैच के सारे नियम

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ