6 घंटे पहले 2

IPL2025| RR Vs LSG | Rajasthan के रजवाड़े या Lucknow के नवाब, कौन मारेगा बाजी?| Rishabh Pant | N18G


#rrvslsg #ipl2025 #lsg IPL 2025- 19 अप्रैल के दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने 2 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन और ऐडन मार्करम क्रीज पर है। ओपनर मिचेल मार्श को 4 रन पर आर्चर ने हेटमायर के हाथों कैच कराया। दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। दोनों टीमों की प्लेइंग- XI राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर। लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई। इम्पैक्ट सब: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीटजके, हिम्मत सिंह। #rrvslsg #ipl2025 #lsg #rr #cnbctv18 #cnbcawaaz
पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ