2 घंटे पहले 1

IPOs This Week: 3 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेगा केवल 1 नया IPO, 4 कंपनियां होंगी लिस्ट

IPOs This Week: 3 मार्च से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए बेहद ज्यादा ठंडा रहने वाला है। इसकी वजह है कि केवल 1 नए पब्लिक इश्यू की ओपनिंग हो रही है। वह भी SME सेगमेंट का है। इसके अलावा कोई दूसरा नया IPO नहीं होगा। हालांकि पिछले सप्ताह खुले 1 IPO में नए सप्ताह में पैसे लगाए जा सकेंगे लेकिन यह भी SME सेगमेंट का ही है। इस तरह मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई IPO नहीं होगा।

जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए सप्ताह में 4 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। ये सभी भी SME सेगमेंट से ही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

NAPS Global India IPO: टेक्सटाइल इंपोर्टर NAPS ग्लोबल इंडिया का 11.88 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 4 मार्च को खुलने जा रहा है। यह मार्च महीने का पहला SME IPO होगा। इसकी क्लोजिंग 6 मार्च को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 11 मार्च को हो सकती है।

IPO में 13.20 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसलिए IPO से हासिल इनकम कंपनी के पास जाएगी। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 7 मार्च को फाइनल होगा।

पहले से खुले IPO

Balaji Phosphates IPO: 50.11 करोड़ रुपये का यह इश्यू 28 फरवरी को खुला था और 4 मार्च को बंद होने वाला है। पैसे 66-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगाए जा सकते हैं। लॉट साइज 2000 है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मार्च को हो सकती है। अभी तक यह IPO 19 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में 3 मार्च को Beezaasan Explotech के शेयर BSE SME पर लिस्ट होने वाले हैं। इसके बाद 4 मार्च को Nukleus Office Solutions की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। 5 मार्च को Shreenath Paper के शेयर BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं। 7 मार्च को Balaji Phosphates IPO की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ