हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सISSF World Cup 2025: भारत को मिली नई शूटिंग क्वीन, मनु भाकर के शहर की सुरुचि ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
Suruchi Singh wins gold: भारतीय शूटर सुरुचि सिंह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए गोल्ड जीता है. सुरुचि मनु भाकर के शहर से ही हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 16 Apr 2025 10:58 PM (IST)
Suruchi Singh wins gold: भारतीय शूटर सुरुचि सिंह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता है. सुरुचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया. दिलचस्प बात यह है कि सुरुचि स्टार शूटर मनु भाकर की पड़ोसी हैं. वे मनु के शहर से ही हैं. सुरुचि ने फाइनल में मनु भाकर को पछाड़ दिया. उन्होंने फाइनल में 243.6 का स्कोर बनाया.
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 का पेरू के लीमा में आयोजन हो रहा है. सुरुचि ने लगातार दूसरा गोल्ड अपने नाम किया है. उन्होंने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता था. सुरुचि का तब फाइनल स्कोर 244.6 रहा था. वहीं अब लीमा में उन्होंने मनु भाकर को हराया है. सुरुचि ने मनु के खिलाफ 1.3 पॉइंट से जीत दर्ज की. चीन की याओ कियानक्सुन को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
मनु के शहर से भारत को मिली नई शूटिंग क्वीन -
भारत की नई शूटिंग क्वीन सुरुचि मनु भाकर के शहर से हैं. वे हरियाणा के झज्जर से आती हैं. खास बात यह है कि उन्होंने वहीं से कोचिंग ली है, जहां से मनु ने शूटिंग सीखी है. सुरुचि गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी में कोच सुरेश सिंह के अंडर में ट्रेंड हुई हैं. न्यूज9 के मुताबिक सुरुचि के पिता आर्मी में थे. लेकिन अब रिटायर हो गए हैं.
सुरुचि जीत चुकी हैं कई मेडल -
सुरुचि ने 67वां नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 गोल्ड जीता था. उन्होंने नेशनल गेम्स 2025 में भी गोल्ड जीता था. इसका आयोजन देहरादून में हुआ था. सुरुचि ने इसके फाइनल में 245.7 स्कोर किया था. सुरुचि अब भारत को आने वाले बड़े इवेंट्स में और भी गोल्ड दिला सकती हैं. वे ओलंपिक्स की भी तैयारी करेंगी.
— ISSF (@issf_official) April 16, 2025यह भी पढ़ें : जल्दी जश्न मनाने के चक्कर में भारतीय एथलीट ने गंवाया गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप में चीन ने मारी बाजी
Published at : 16 Apr 2025 10:56 PM (IST)
ABP Shorts
‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत', फंडिंग रोकने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब ये पढ़ने लायक नहीं
तमिलनाडु में BJP के साथ कब तक रहेगा गठबंधन? AIADMK चीफ पलानीस्वामी ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा?
जापान में भूकंप, बराक ओबामा के राष्ट्रपति होने और कोरोना महामारी.... बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का मोटा टुकड़ा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ