हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडJaat Box Office Collection Day 11: 'जाट' रचने वाली है इतिहास, बस चाहिए इतने करोड़, फिर सनी देओल के करियर की बन जाएगी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
Jaat Box Office Collection: सनी देओल की ‘जाट’ ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. इसने 50 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखाते हुए शानदार कमाई की है.
By : निशा शर्मा | Updated at : 21 Apr 2025 07:37 AM (IST)
जाट ने दूसरे संडे बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
Source : Instagram
Jaat Box Office Collection Day 11: लंबे इंतजार के बाद सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन-थ्रिलर में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और कई अन्य कलाकार भी हैं. विवादों में घिरने के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘जाट’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘गदर 2’ के लगभग दो साल बाद सनी देओल ने ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी. एक्टर ने अपने दमदार ड़ायलॉग और एक्शन अवतार से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद भी ‘जाट’ पूरा दमखम दिखा रही है. दूसके वीकेंड तो ‘जाट’ के कारोबार में एक बार फिर तेजी देखी गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ से खाता खोला था.
- इसकी पहले हफ्ते की कमाई 61.65 करोड़ रुपये रही.
- वहीं 9वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया.
- 10वें दिन ‘जाट’ की कमाई 3.75 करोड़ रुपये रही.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे 50.67 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 5.65 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘जाट’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये हो गई है.
'गदर एक प्रेमकथा' का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर 'जाट'
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. दूसरे संडे तो इसने शानदार कमाई की इसी के साथ ये फिल्म सनी देओल की ही एक और हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने से इंचभर दूर रह गई है. बता दें कि 'गदर एक प्रेम कथा' ने भारत में 76.65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं 'जाट' की 11 दिनों की कुल कमाई 75.05 करोड़ है. यानी बस 1 करोड़ 60 लाख और कमाकर जाट सनी की गदर को मात दे देगी.दूसरे मंडे फिल्म ये आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ 'जाट' सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
Published at : 21 Apr 2025 07:37 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
फिर आया तगड़ा भूकंप, कांप गई धरती! घरों से निकलकर भागे लोग, जानें क्या हैं ताजा हालात
दिल्ली में गर्मी का कहर, 3 साल में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान दर्ज, क्या है IMD का अलर्ट?
'यूके में रहना कानूनी रूप से वैध', आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खुद को 'भगोड़ा' घोषित करने की ED की याचिका पर दिया जवाब
IPL 2025 के बीच शाहरुख खान को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने ये क्या कह दिया, वीडियो हो गया वायरल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ