हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाJammu Kashmir: रामबन में बड़ा हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा आर्मी ट्रक, 3 जवानों का बलिदान
Ramban Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना के काफिले का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: ऋषि कांत | Updated at : 04 May 2025 03:34 PM (IST)
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है.
Source : ABP Ananda
Indian Army Vehicle Ditch in Ramban: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार (04 मई, 2025) को भारतीय सेना के काफिले का एक वाहन सड़क से 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ. अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा रेस्क्यू फोर्स (SDRF) और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.
मार्च में भी हुई थी इसी तरह की घटना
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्च में हुई इसी तरह की एक घटना में, ताजी सब्जियां ले जा रहा एक मालवाहक वाहन रामबन जिले में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान लौट रहे थे, जब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास यह दुर्घटना घटी. मृतकों की पहचान चालक अर्शीद अहमद और उनके सहायक सेवा सिंह के रूप में हुई थी. इव दोनों की उम्र लगभग 30 साल थी.
100 गहरी खाई में बरामद हुए थे शव
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया और शवों को कई सौ फीट गहरी खाई से बरामद कर लिया गया. मार्च में ही हुई एक अन्य घटना में रियासी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद बड़े एक्शन की तैयारी! नेवी के बाद अब IAF चीफ ने की पीएम मोदी से मुलाकात
Published at : 04 May 2025 03:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
चीन से खरीदे सब फाइटर जेट हो जाएंगे बेकार, अब क्या करेगा PAK? भारतीय सेना को मिला नया एयर डिफेंस सिस्टम
'अगर भारत से जंग छिड़ी तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा', पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल
प्लेऑफ का फंसा पेंच तो पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान से बुलाया तूफानी ऑलराउंडर, अटैकर भी है और ओपनर भी
'भारत के साथ नहीं होगा बड़ा युद्ध, लेकिन', पाकिस्तान के पूर्व NSA के दावे से चौंक जाएंगे शहबाज शरीफ!

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ