2 दिन पहले 3

JEE Main Result 2025: फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जल्द होंगे जारी, कट-ऑफ में हो सकता है इजाफा

हिंदी न्यूज़शिक्षाJEE Main Result 2025: फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जल्द होंगे जारी, कट-ऑफ में हो सकता है इजाफा

जेईई मेन 2025 की प्रोविजनल आंसर की 11 अप्रैल को जारी हुई थी और छात्रों के पास 13 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका था. फाइनल आंसर की nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की जा सकती है.

By : अजातिका सिंह | Edited By: आकाश पांडेय | Updated at : 17 Apr 2025 11:37 AM (IST)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है. बता दें कि जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा 2 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच दो शिफ्टों में देशभर के 285 शहरों और 15 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब सभी छात्र बेसब्री से फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

आज जारी हो सकती है फाइनल आंसर की

जेईई मेन 2025 की प्रोविजनल आंसर की 11 अप्रैल को जारी की गई थी और छात्रों को 13 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था. अब फाइनल आंसर की किसी भी समय nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की जा सकती है. रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी होने की संभावना है.

ऐसे करें चेक रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या birth year की जरूरत होगी. लॉगिन करने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के अंकों के आधार पर NTA स्कोर मिलेगा. यह स्कोर ही आखिरी मेरिट लिस्ट तैयार करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

इस साल थोड़ी बढ़ सकती है कट-ऑफ

इस साल जेईई मेन में लगभग 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें करीब 95% छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के कारण इस बार कट-ऑफ में इजाफा हो सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जनरल वर्ग की कट-ऑफ स्कोर पिछले साल के 90.7 से बढ़कर 92 या उससे ज्यादा हो सकती है. वहीं, ओबीसी के लिए कट-ऑफ लगभग 77 के आसपास हो सकती है.

एनटीए ने दी यह जानकारी

NTA ने साफ किया है कि प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों को गंभीरता से लिया गया है और विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर को तैयार किया गया है. रिजल्ट केवल फाइनल आंसर की के आधार पर ही तैयार होगा. किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से यह जानकारी नहीं दी जाएगी कि उनकी आपत्तियों को स्वीकार किया गया या नहीं. NTA द्वारा रिजल्ट जारी करने के साथ ही हर छात्र को उसका स्कोरकार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा. इसमें मिले नंबरों के साथ जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्रता की जानकारी भी दी जाएगी.

दोनों सेशन्स के आधार पर तय होगी रैंकिंग

सेशन 1 में जिन 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल की थी, उनकी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है. अब सेशन 2 के परिणामों के आधार पर ही फाइनल ऑल इंडिया रैंकिंग घोषित की जाएगी. यह रैंकिंग दोनों सेशन्स के NTA स्कोर के एवरेज पर आधारित होगी.

बढ़ते विवाद के बीच NTA का बयान

कुछ छात्रों और शिक्षकों ने प्रोविजनल आंसर की में गलतियों का आरोप लगाया था, जैसे कि गलत उत्तर, खाली उत्तर और उत्तरों का मेल न होना. इस पर NTA ने जवाब देते हुए अपने स्पष्टीकरण में कहा था कि बिना फाइनल आंसर की देखे किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है. सभी आपत्तियों पर निष्पक्ष ढंग से विचार किया गया है. उन्होंने छात्रों को सलाह दी थी कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही नजर रखें और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. 

यह भी पढ़ें: UGC NET जून परीक्षा के लिए एनटीए ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, इस तरह करें पंजीकरण

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Published at : 17 Apr 2025 11:37 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

मर्जी से अमेरिका छोड़ने वालों को लालच दे रहे ट्रंप, कहा- 'पैसे, टिकट सब मिलेगा, बस...'

मर्जी से अमेरिका छोड़ने वालों को लालच दे रहे ट्रंप, कहा- 'पैसे, टिकट सब मिलेगा'

 भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान

भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास

 कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा

कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा

ABP Premium

Robert Vadra से आज तीसरे दिन भी ED करेगी पूछताछ | Money laundering case SIT करेगी जांच .... कहा तक पहुंचेगी आंच ? इस घंटे की बड़ी खबरें   | Murshidabad | Waqf act | National herald case | Congress देश-दुनिया की बड़ी खबरें | Murshidabad | Waqf act | National herald case | Congress

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ