झुनझुनवाला फैमिली ने टाटा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी टाइटन में अपनी होल्डिंग को घटाया है। टाइटन, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक अहम स्टॉक रहा है और इसने झुनझुनवाला को लगभग दो दशकों तक आकर्षित किया। लेकिन अब इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) का स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर है और इसने पहली बार टाइटन की जगह ली है। होल्डिंग वैल्यू 16,319 रुपये है।
IKS झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक नई कंपनी है। इसके शेयर दिसंबर 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुए थे। रेखा राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी का 2,497.92 करोड़ रुपये का आईपीओ 52.68 गुना भरा था। शेयर की कीमत वर्तमान में बीएसई पर 1651.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 28300 करोड़ रुपये है। IKS में रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 के आखिर तक 3,90,478 शेयर या 0.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS Health) कंपनी डॉक्टरों और अन्य हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को उनके पेपर वर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क्स को संभालने में मदद करती है। IKS Health क्लिनिकल सहायता, चिकित्सा दस्तावेज प्रबंधन, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग और बहुत कुछ जैसी सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी क्लीनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्युमेंटेशन मैनेजमेंट, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी कई सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी डॉक्टरों और अन्य हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को उनके पेपर वर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क्स को संभालने में मदद करती है।
टाइटन में कितनी शेयरहोल्डिंग
टाइटन कंपनी की बात करें तो रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी बाजार में गिरावट के बीच वैल्यू के लिहाज से जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही से लेकर अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के बीच करीब 15 प्रतिशत कम हुई है। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 95,40,575 शेयर या 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं राकेश झुनझुनवाला की एस्टेट के पास 3,61,72,895 शेयर या 4.07 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग थी। टाइटन के शेयर की बीएसई पर वर्तमान कीमत 3009.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.67 लाख करोड़ रुपये है।
ऐस इक्विटीज के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर 2024 तिमाही के अंत में झुनझुनवालाज ने टाइटन में 17,481 करोड़ रुपये का निवेश किया था। दिसंबर तिमाही के अंत में हिस्सेदारी घटकर 14,871 करोड़ रुपये रह गई। दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने 2002 की शुरुआत में ही टाइटन के शेयर में निवेश करना शुरू कर दिया था। वर्तमान में 34 एनालिस्ट टाइटन के शेयर को कवर कर रहे हैं। इनमें से 17 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि 12 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' रेटिंग दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ