हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडKesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: 'जाट' या 'केसरी 2' कौन किस पर पड़ रही भारी? किसने की संडे को ज्यादा कमाई, जानें- कलेक्शन
Kesari 2 Vs Jaat Box Office: सनी देओल और अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं कौन किस पर भारी पड़ रही है.
By : निशा शर्मा | Updated at : 21 Apr 2025 08:46 AM (IST)
जाट और केसरी 2 के बीच बॉक्स ऑफिस पर हो रहा कांटे का मुकाबला
Source : Instagram
Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनो बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज केसरी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं जाट और केसरी 2 में से संडे को किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है.
केसरी 2 ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन
केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अहम रोल प्ले किया है. देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ये खूब नोट भी कमा रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिक्ल के आंकड़ों के मुताबिक इसने 7.75 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.24 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन संडे को इसने अपनी रफ्तार बढ़ाई और पहली बार डबल डिजीट में कमाई करते हुए 12.25 करोड़ बटोर लिए. इसी के साथ केसरी 2 की तीन दिनों की कुल कमाई अब 29.75 करोड़ रुपये हो गई है.
'जाट' ने 11वें दिन कितना किया कलेक्शन?
सनी देओल की टिपिकल साउथ टाइप एक्शन थ्रिलर जाट में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इस दौरान उसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद 9वें दिन इसने 4 करोड़ और 10वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे को 50.67 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 5.65 करोड़ का कारोबार किया है.इसी के साथ ‘जाट’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये हो गई है.
संडे को 'केसरी 2' पड़ी 'जाट' पर भारी
वहीं 'केसरी 2' और 'जाट' की संडे की कमाई की बात करें तो इस मामले में अक्षय की फिल्म सनी देओल की एक्शन थ्रिलर पर भारी पड़ी है. जहां 'केसरी 2' ने संडे को 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है तो वहीं 'जाट' की संडे की कमाई 5 करोड़ से ज्यादा रही है. हालांकि कुल कमाई के मामले में 11 दिन पुरानी 'जाट' अक्षय की लेटेस्ट रिलीज 'केसरी 2' से आगे है.
'जाट' और 'केसरी 2' में किसकी हालत बेहतर
बता दें कि जाट की लागत 100 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म ने रिलीज के 11 दिनो में अपनी लागत का 67 फीसदी कमा लिए हैं. अब ये अपने बजट को वसूलने से कुछ ही कदम दूर है उम्मीद है की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी बन जाएगी. वहीं केसरी 2 को रिलीज हुए तीन दिन ही हुए हैं और इसने 29 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. ये मूवी 150 करोड़ की लागत में बनी है. अगर तीन दिन के कलेक्शन को देखें तो केसरी 2 ने जाट को मात दे दी है. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों फिल्मों में से कौन अपने बजट को वसूल कर पाती है.
Published at : 21 Apr 2025 08:43 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मंगल पर मिली 'सोने की खान', नासा के रोवर ने चौंकाया! अरबों साल पुरानी चट्टानों का रहस्य भी खुला
फिर आया तगड़ा भूकंप, कांप गई धरती! घरों से निकलकर भागे लोग, जानें क्या हैं ताजा हालात
दिल्ली में गर्मी का कहर, 3 साल में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान दर्ज, क्या है IMD का अलर्ट?
पानी में मस्ती करतीं दिखीं सारा तेंदुलकर, खूबसूरत तस्वीरें वायरल, किसके साथ गईं ट्रिप पर जानिए

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ